बेंगलुरू: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बताया कि उसने लेनोवो की 'k' सीरीज के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन K6 पॉवर की दूसरे सेल के दौरान महज 15 मिनट में 35,000 हैंडसेट्स की बिक्री की. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस फोन को लॉन्च किए केवल सात दिन हुए हैं और अब तक 17 लाख हैंडसेट्स की बिक्री हो चुकी है. फ्लिपकार्ट इस फोन का तीसरा सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक लगाएगी.
इस नए डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 4,000mAh बैटरी जो इसे इस बजट का शानदार डिवाइस बनाती है. 5 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है. इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर साथ ही रैम 3 जीबी है. 32 जीबी के इंटरनल मैमोरी वाले इस फोन में एसडीकार्ड सपोर्टिव होगा जिसकी मदद से इसकी मैमोरी बढ़ाई जा सकेगी.
फोटोग्राफी फ्रंट की बातकरें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा जो 1080 पिकस्ल का वीडियो रिकार्ड कर सकेगा. नए लेनोवो फोन में 4000mAh की बैटरी होगी. साथ ही फिंगर प्रिंट स्कैनर, डॉल्बी ATMOS ऑडियो सपोर्टिव होगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है 4G VoLTE होना. ये फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस के साथ आता है.
महज 15 मिनट में बिके 35,000 लेनोवो k6 पावर स्मार्टफोन!
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
14 Dec 2016 04:45 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -