नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo आज भारतीय बाजार में अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन OPPO F15 लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसे नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्चकरेगी.. कंपनी ने Oppo F15 के लॉन्च की जानकारी अमेज़न पर एक टीजर के जरिए भी दी थी. कस्टमर्स इसे एक्सक्लूसिवली अमेज़न से खरीद सकते हैं. कीमत की बात करें तो इसे 15,000 से 22,000 की प्राइसरेंज में पेश किया जा सकता है.


इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका क्वॉड कैमरा सेटअप है. साथ ही यह स्मार्टफोन VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगा. बात करें फोन के फीचर्स की तो Oppo F15 में 3.0 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. जिसके जरिए यूज़र्स फोन की स्क्रीन को 0.32 सेकेंड में अनलॉक कर सकेंगे. इस फोन को 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है.


Oppo के सभी फोन अपने शानदार कैमरों की वजह से जाने जाते हैं. Oppo F15 की बात करें तो इसमें AI सपोर्ट के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये प्राइमरी सेंसर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा. फोन में कुल 4 कैमरे दिए जा सकते हैं.


इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए अच्छी खबर, जल्द वेब वर्जन पर मिलेगी DM की सुविधा


Explained: भारत में Amazon के मालिक जेफ बेजोस के पहुंचने पर क्‍यों मचा है हंगामा, जानिए