Samsung Galaxy A22 का 4G और 5G वर्जन हुआ लॉन्च, जानें दोनों में क्या हैं अंतर
Samsung ने अपने इन स्मार्टफोन्स को अभी यूरोप में लॉन्च किया है. देखना है कि कंपनी इन्हें भारत में कब लॉन्च करती है. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में भी पेश किया जा चुका है.
![Samsung Galaxy A22 का 4G और 5G वर्जन हुआ लॉन्च, जानें दोनों में क्या हैं अंतर 4G and 5G versions of Samsung Galaxy A22 launched, know the features and price of the phone Samsung Galaxy A22 का 4G और 5G वर्जन हुआ लॉन्च, जानें दोनों में क्या हैं अंतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/948263af268f38e4d525adb3cc713892_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A22 का 4G और 5G वर्जन यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी इन फोन को भारत में भी पेश कर चुकी है. फिलहाल इन्हें भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स के कैमरे से लेकर कीमत तक में अंतर है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत के बारे में.
ये है कीमत
Samsung Galaxy A22 5G फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 229 यानी लगभग 20,300 रुपये है, जबकि इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस EUR 249 यानी लगभग 22,100 रुपये तय की गई है. वहीं Samsung Galaxy A22 4G की कीमतों के बारे में अभी जानकारी हासिल नहीं हुई है. ये फोन Grey, Mint, Violet और White कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका मिलेगा.
Samsung Galaxy A22 5G के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A22 5G में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का सैकेंडरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy A22 4G के स्पेसिफिकेशंस
वहीं Samsung Galaxy A22 4G में 6.4 इंच HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
iQOO Z3 5G इस तारीख को भारत में करेगा एंट्री, 64 MP कैमरे के साथ मिलेगा ये दमदार प्रोसेसर
भारत में 10 जून को लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 5G फोन, रिलीज से पहले लीक हुए फोन के स्पेसिफिकेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)