नई दिल्लीः भारत में सस्ते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है. एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां 4G स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं जिनकी कीमत बेहद कम होगी. ये कीमत 500 रुपये तक हो सकती है और साथ ही ये स्मार्टफोन 60 रुपये के मंथली रिचार्ज प्लान के साथ आएंगे.


इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों बड़े टेलीकॉम ऑपरटेर्स जियो की ओर से मिल रहे कड़े कंपटिशन के जवाब में 500 रुपये तक की सस्ती कीमत में स्मार्टफोन ला सकते हैं और ये स्मार्टफोन 60 से 70 रुपये के मंथली प्लान के साथ बंडल होंगे. जिसमें डेटा और अनलिमिटेड कॉल शामिल होंगे.


हाल ही में रिलायंस जियो ने 4G फीचर फोन के लिए 49 रुपये का मंथली प्लान उतारा है. जिसमें 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलती है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स इसके जवाब में सस्ता फोन सस्ते टैरिफ के साथ उतारने की तैयारी कर रहे हैं.


आपतो बता दें वोडाफोन-एयरटेल और आइडिया कई कार्बन-इंटेक्स जैसे स्मार्टफोन मेकर्स के साथ मिलकर 1500 रुपये में स्मार्टफोन मुहैया करा रहे हैं, ये टेलीकॉम कंपनियां कैशबैक में माध्यम स्मार्टफोन पर छूट दे रही है. साथ ही इस स्मार्टफोन के साथ 150-170 रुपये का मंथली टैरिफ प्लान भी कंपनियां ग्राहकों को दे रही हैं.