नई दिल्लीः नए साल पर चाइनीज स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए सैमसंग इंडिया जनवरी के तीसरे हफ्ते में नया बजट स्मार्टफोन 'गैलेक्सी ऑन' लॉन्च करने की तैयारी में है. नए स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपये होगी.


रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी ऑन दो वेरिएंट में आएगा, और दोनों में चार जीबी रैम होगी लेकिन स्टोरेज अलग-अलग होगी. यह नया स्मार्टफोन एमेजन इंडिया एक्सक्लुसिव होगा. इस स्मार्टफोन में डिजाइन, परफॉमेंस और फोटोग्राफी पर ध्यान होगा.


आपको बात दें कि सैमसंग शाओमी से मिल रही चुनौती को देखते हुए बजट सेगमेंट में तेजी से अपनी पैठ बना रही है. हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी On Nxt का 16 जीबी वेरिएंट लॉन्च किया था. इसकी कीमत भारत में 10,999 रुपये रखी गई है. इसका 16 जीबी स्टोरेज मॉडल एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट पर तीन जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध है.


अगर आप ये गैलेक्सी On Nxt का वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 3 से 5 जनवरी के बीच चल रही मोबाइल बोनांजा सेल से खरीदते हैं तो आपको ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये कीमत में मिलेगा.


इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080X1920 है. 2.5D के साथ इस फोन में गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 1.6GHz प्रोसेसर साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है.


इस स्मार्टफोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. गैलेक्सी On Nxt डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही ये फोन एचडी वीडियो रिकर्डिंग करता है.