नई दिल्ली: भारत में एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन की डिमांड हमेशा से ही ज्यादा रही है. फर्स्ट टाइम यूजर्स के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन 10 हजार रुपये के बजट के भीतर आ जाता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए इस बजट में 4GB रैम वाले कुछ बढ़िया स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.


Realme 5i


Realme 5i एक अच्छा एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है और पावर के लिए इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इतना ही नहीं, यह डिवाइस यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. Realme 5i के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.


Redmi 8


बजट फोन में Redmi 8 काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन है. इस फोन में 6.2 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर लगा है और पावर के लिए इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया है जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Redmi 8 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,299रुपये है.


Infinix Hot 8


10 हजार रुपये से कम कीमत में Infinix Hot 8 एक अच्छा ऑप्शन है. इस फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. इसमें 6.52 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. जबकि परफॉरमेंस में इसमें मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है.


Asus Zenfone Max Pro M1


Asus का Zenfone Max Pro M1 एक दमदार डिवाइस है. इस फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. इस फोन में 5.99 इंच के डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर लगा है और पावर के लिए इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.


यह भी पढ़ें


जब बजट हो 8000 रुपए तो ये स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद