10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं 4GB रैम वाले ये स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां
अब स्मार्टफोन का उपयोग अलग-अलग तरह के डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाने लगा है. हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी हाई रैम है और वो आपके बजट में भी हैं.
नई दिल्ली: आज के समय में स्मार्टफोन केवल कॉल करने, मैजेस भेजने या फोटो खींचने के लिए ही उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं. अब स्मार्टफोन का उपयोग अलग-अलग तरह के डेटा को स्टोर करने के लिए भी किया जाने लगा है. इस तरह के डेटा में कोई इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट, पिक्चर, सॉन्ग, वीडियो और अन्य कई तरह की चीजें शामिल हैं. लेकिन इन सभी का स्टोरेज अच्छी तरह से तभी संभव है जब फोन में रैम ज्यादा होगी. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी हाई रैम है और वो आपके बजट में भी हैं.
REALME 3I- Realme 3i के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसे डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू के तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इस फोन में 6.2 इंच की स्क्रीन है. 4230 mAh की बैटरी के साथ, Realme 3i में 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा है.
OPPO A3S- OPPO A3S का 4 जीबी रैम और 64 जीबी वैरिएंट 9,990 रुपये में बिक रहा है. यह फोन रेड और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फोन में 1520 x720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले है. OPPO A3S में 4230mAh की बैटरी लगी है. फोटो के लिए इसमें 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP फ्रंट कैमरा है.
HONOR 9N- Honor 9N का 4GB रैम और 64GB वैरिएंट कस्टमर्स को 8,999 रुपये में मिल रहा है. यह हैंडसेट मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, रॉबिन एग ब्लू और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह 2280x1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का 5.84 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले प्रदान करता है. इस फोन में 3000mAh की बैटरी है. HONOR 9N में 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट कैमरा है.
XIAOMI REDMI Y2- Xiaomi Redmi Y2 का 4GB रैम और 64GB वैरिएंट 9,999 रुपये में बिक रहा है. ये फोन गोल्ड, डार्क ग्रे, रोज़ गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फोन में 1440x720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का 5.99 इंच एचडी+ डिस्प्ले है. Redmi Y2 3080mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें 12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.