नई दिल्ली: मार्केट में आजकल कई सारे ऐसे इयरफोन उपलब्ध हैं जो आपको धोखा दे सकते हैं. क्योंकि कईयों का डिजाइन अच्छा है लेकिन साउंड क्वालिटी खराब. इसलिए अगर आप डिजाइन के साथ ब्रैंड और साउंड क्वालिटी पर भरोसा करते हैं तो हम आपके लिए 2000 रुपये की रेंज में 5 बेहतरीन इयरफोन की लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए नजर डालते हैं.


रियलमी बड्स वायर्ड हेडसेट, माइक के साथ- 499 रुपये


ये 500 रुपये से भी कम कीमत पर है जहां आपको 160 प्रतिशत आवाज और बेस मिलता है. इसका केबल केवर फिनिश है जो इसे काफी ड्यूरेबल बनाता है. ये तीन बटन रिमोट के साथ आता है. इयरफोन 106 db का साउंड आउटपुट देता है.


शाओमी मी इयरफोन माइक के साथ- 699 रुपये


शाओमी का ये इयरफोन बेहरीन बेस और मेटल साउंड चैंबर के साथ आता है. इसमें तीसरा जेनरेशन बैलेंस डैमपिंग सिस्टम लगा हुआ है. इसमें वायर्ड रिमोट दिया गया है जिससे आप कॉल और आवाज को कंट्रोल कर सकते हैं.


JBL C100SI इयरफोन माइक के साथ- 699 रुपये


ये जेबीएल का सबसे सस्ता इयरफोन है जो लिस्ट में टॉप पर है. इयरफोन में 9mm ड्राइवर्स लगे हुए हैं जो आपको काफी अच्छी आवाज और बेस देता है. ये एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है. इससे आप कॉल और प्लेलिस्ट को मैनेज कर सकते हैं.


वनप्लस टाइप सी बुलेट इयरफोन - 1490 रुपये


ये अभी तक का सबसे बेस्ट इयरफोन है जो यूएसबी टाइप सी इंटरफेस और रेगुलर 3.5mm कनेक्टर के साथ आता है. इसमें मेटल डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने Ciruss Logic के साथ साझेदारी की है जिससे आवाज को और बेहतर और बाहरी आवाज को कम किया जा सके.


सोनी MDR- AS410AP एक्टिव स्पोर्टस हेडफोन- 1799 रुपये


सोनी के इयरफोन स्पोर्टस खेलने के लिए काफी बेहतर होते हैं. ये स्प्लैश प्रूफ और स्वेट रसिस्टेंट है. इसमें 9mm के डायनमिक ड्राइवर्स लगे हैं जो आपको 5Hz- 24,000Hz तक का फ्रिक्वेंसी रेट देते हैं. इसमें बिल्ट इन माइक है.