नई दिल्ली: शाओमी ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों की नींद उड़ाते हुए पहला 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 आखिरकार लॉन्च कर ही दिया. फोन की अगर बात करें तो फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत करीब 10,000 रुपये है. वहीं फोन के दो और वेरिएंट हैं जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं. दोनों की कीमत 12,000 और 14,000 रुपये है. फोन के सेल की शुरूआत 15 जनवरी से चीन में होगी.


तो चलिए नजर डालते हैं उन 5 कारणों पर कि आपको ये बेहतरीन फोन क्यों लेना चाहिए तो वहीं दो कारण ऐसे जो बताते हैं कि ये आपको क्योंकि नहीं लेना चाहिए.


क्यों लेना चाहिए?


48 मेगापिक्सल का कैमरा


फोन में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. ये पहला रेडमी फोन है जो इतने ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे के साथ आया है. फोन में PDAF, HDR, EIS, 1080p रिकॉर्डिंग और सुपर नाइट सीन को शामिल किया गया है.


4000mAh की बैटरी और क्विक चार्ज 4 सपोर्ट


फोन की बैटरी 4000mAh की है. तो वहीं फोन क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आता है. शाओमी का मानना है कि फोन 0 से 100 सिर्फ 1 घंटे और 43 मिनट में पूरा चार्ज हो जाएगा.


वॉटरड्रॉप नॉच


रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो के डिस्प्ले से काफी अलग है. फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है जो हम अभी तक ओप्पो, रियलमी और ऑनर जैसे स्मार्टफोन्स में देख चुके हैं.


नया ग्लास डिजाइन और ग्रेडिएंट रंग


फोन में नए ग्लास डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. कर्व्ड ब्लैक में 2.5D ग्लास और तीन ग्रेडिएंट कलर को शामिल किया गया है जिसमें ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्ली और रेड शामिल है.


क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC


फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.


यूएसबी टाइप सी


नया रेडमी नोट 7 USB सी पोर्ट के साथ आता है. वहीं फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.


क्यों नहीं लेना चाहिए?


जब आपका झुकाव रेडमी नोट 7 की तरफ हो सकता है तो सोचिए फोन का अगला वर्जन यानी की रेडमी नोट 7 कैसा होगा. शाओमी ने इस फोन के साथ नोट 7 प्रो को भी ऑफिशियल कर दिया है. दोनों फोन में सिर्फ कैमरे का अंतर है. रेडमी नोट 7 प्रो उन लोगों के लिए होगा जिन्हें कैमरा पसंद है. हालांकि हमें फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. नोट 7 में सैमसंग के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. तो वहीं नोट 7 प्रो सोनी IMX586 सेंसर के साथ आता है. सैमसंग सेंसर सिर्फ 12 मेगापिक्सल तक काम कर सकता है लेकिन उसे 48 मेगापिक्सल तक बढ़ाया जा सकता है. लेकिन आपको इस फोन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. तो वहीं अगर ज्यादा जल्दी है तो आप रेडमी नोट 7 ले सकते हैं.


रियलमी 3


रियलमी 3 ऐसा स्मार्टफोन होगा जो रेडमी नोट 7 को कड़ी टक्कर देगा. कंपनी के सीईओ माधव सेठ का कहना है कि फोन को साल 2019 के पहले क्वार्टर में लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि फोन के बारे में कोई जानकारी लीक नहीं हुई है. फोन एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन होगा जो 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आएगा.