कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग अपने स्वास्थ्य के लिए अधिक जागरूक हो गए हैं. इसको देखते हुए लावा मोबाइल्स ने Lava Pulse नाम से एक नया फीचर फोन लॉन्च किया है जो हार्ट रेट सेंसर के साथ आता है. भले ही यह सेंसर एक मोबाइल फोन के लिए दिलचस्प लग रहा हो लेकिन यह ऐसा पहला फोन नहीं है.
इससे पहले सैमसंग ने पहली बार 2014 में अपने स्मार्टफोन Galaxy S5 के साथ एक हार्ट रेट सेंसर इंट्रोड्यूज किया था. तब से इसने हर प्रमुख मॉडल में इस फीचर जोड़ा और आखिर में यह Galaxy S10 के साथ आया था. बहुत सारे स्मार्टफोन निर्माता एक-दूसरे की कॉपी करते हैं, ऐसे में कई फोन्स में यह फीचर आया.
लेनोवो ने अपने ZUK Z2 Pro स्मार्टफोन को इस फीचर के साथ लॉन्च किया था, लेकिन यह भारत में नहीं आया.
यदि आप हार्ट रेट सेंसर वाला फोन लेना चाहते हैं तो कई फोन हैं जो जिन्हें आप वर्तमान में भारत में भी खरीद सकते हैं.
Lava Pulse
लावा पल्स एक बेसिक फीचर फोन है जिसकी यूएपपी है कि यह हार्ट रेट सेंसर के साथ आता है. इस फोन से यूजर्स अपने हार्ट रेट के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को भी ट्रैक कर सकते हैं. इस तरह की सुविधा वाला, 1,949 रुपये की कीमत यह सबसे सस्ता फोन है. इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि इसमें एक बार चार्ज होने पर 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ है.
Samsung Galaxy S8/S8 Plus
Galaxy S8 सीरीज को 2017 में वापस लॉन्च किया गया था, जिसमें Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus दोनों के बैक में कैमरा मॉड्यूल के ठीक बगल में हार्ट रेट सेंसर की सुविधा थी. इस पर फिंगर रखकर यूजर सैमसंग हेल्थ ऐप की मदद से हार्ट रेट की जांच कर सकता है. हालांकि, यह फोन अब लगभग तीन साल पुराना हो चुका है. Galaxy S8 Plus फ्लिपकार्ट पर 53,990 रुपये में मिल रहा है.
Samsung Galaxy Note 8
Galaxy S8 की तरह ही Samsung Galaxy Note 8 में भी हार्ट रेट सेंसर है. सेंसर के साथ ही कंपनी ने पहली बार अपने फ्लैगशिप लाइनअप पर एक डुअल-कैमरा सेटअप भी एड किया है. फिलहाल Samsung Galaxy Note 8 अमेजन पर 45,770 रुपये की प्राइस में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S9/S9 Plus
सैमसंग ने गैलेक्सी एस 10 सीरीज के लॉन्च करने के बाद अपने फ्लैगशिप फोन पर हार्ट रेट सेंसर भी बंद कर दिए. Samsung Galaxy S9 और S9 Plus सेंसर साथ आने वाला आखिरी गैलेक्सी S सीरीज का आखिरी स्मार्टफोन है. यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऑफलाइन रिटेलर में से ले सकते हैं. अभी यह स्मार्टफोन अमेजन या फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं है.
Samsung Galaxy Note 9
Samsung Galaxy Note 9 फोन में के साथ ही सैमसंग के फोन्स हार्ट रेट सेंसर आने बंद हो गए. हार्ट रेट स्कैनर के अलावा यह सैमसंग का आखिरी फ्लैगशिप डिवाइस भी था जिसमें नोटिफिकेशन एलईडी और आइरिस स्कैनर फीचर्स भी थे. फिलहास यह फोन 73,600 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस पर मिल रहा है लेकिन सेल का इंतजार करने पर यह 50,000 रुपये से भी कम कीमत पर डिस्काउंट ऑफर में मिल सकता है.
यूजर्स को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि स्मार्टफोन या वियरेबल डिवाइस, हार्ट रेट का सटीक रिजल्ट नहीं बताते हैं. सटीक रिजल्ट के लिए पल्स ऑक्सीमीटर जैसे प्रोफेशनल इक्विपमेंट की आवश्यकता होगी.
यह भी पढ़ें
नोकिया एंड्रॉयड के साथ लॉन्च करेगा फीचर फोन, गूगल अस्टिटेंट बटन सहित कई चीजें हैं खास