नई दिल्ली: 5G या कह लें मोबाइल नेटवर्क का 5वां जेनरेशन सिर्फ आपके इंटरनेट को ही नहीं अपग्रेड करेगा बल्कि अगले जेनरेशन टेक्नॉलजी में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा. 5G को अगले साल दुनिया के कई हिस्सों में लॉन्च किया जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि ये नेटवर्क आपके लिए कैसा होगा और इससे आपको कितना फायदा होगा.


क्या है 5G?


हर साल मोबाइल इंडस्ट्री अपने नेटवर्क को बनाता है और उसे रिबिल्ड करता है जिसे हम अगला जेनरेशन कहते हैं यानी की 'G'. 5G पहले से उपलब्ध यानी की LTE 4G नेटवर्क पर ही यूजर्स को तीन अपग्रेड देगा. जिसमें आपको नेटवर्क में दिक्क्तों का सामना कम करना पड़ेगा तो वहीं आपके फोन की बैटरी लाइफ भी ज्यादा होगी साथ में आपके पॉवर यूसेज पर भी असर पड़ेगा तो वहीं सबसे बड़ी बात आपके नेटवर्क की स्पीड काफी ज्यादा होगी.


एक एवरेज यूजर के लिए आज नेट की स्पीड नॉर्मल है या कह लें 4G है तो स्पीड भी अच्छी आती है लेकिन फिर भी कहीं न कहीं हमें ज्यादा स्पीड की जरूरत पड़ती है. 5G की मदद से ये स्पीड 10,000 Mbps को छू लेगी. 5G की स्पीड जहां यूजर्स को 10,000Mbps के रुप में मिलेगी तो वहीं 4G LTE 1000 Mbps और 3H 3.1 Mbps.


कब और कहां लॉन्च किया जाएगा 5G?


साल 2019 के पहले हाफ में अमेरिकी टेलीकॉम कैरियर AT और T, वेरिजॉन, स्प्रिंट और टी मोबाइल इसकी शुरूआत साउथ कोरिया से करेंगे जहां अगले साल मार्च के महीने तक इसको लॉन्च कर दिया जाएगा. वहीं 2019 के अंत में इसे जापान में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. साल 2020 में चीन अपने कई शहरों में लॉन्च करेगा जिसके बाद भारतीय सरकार इस प्रोजेक्ट की शुरूआत अपने देश में करेगी. तो वहीं साल 2022 इस सर्विस को भारत में पूरी तरह से रोलआउट कर दिया जाएगा.


5जी की दुनिया में कई लाखों डिवाइस एक दूसरे से कनेक्ट होंगे और एक दूसरे से संपर्क करेंगे. आपको फोन आपके घर में मौजूद हर डिवाइस से कनेक्ट होगा जिसमें फ्रिज, सिक्योरिटी सिस्टम और स्मार्ट सिटी शामिल है.


पहला 5G स्मार्टफोन


इस मामले में वनप्लस, शाओमी और हुवावे पहले ऐसे डिवास होंगे जो 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. ये दुनिया के पहले 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. बता दें कि 5G डिवाइस ज्यादा डेटा जेनरेट करेगा जिसकी मदद से ज्यादा ओवरलोड नहीं होगा वहीं इसमें प्राइवेसी को भी ध्यान में रखा जाएगा.


लेकिन एक तरफ जहां इस सर्विस के लॉन्च होने के बाद इसके कई फायदे बताए जा रहें हैं तो वहीं इससे नेटवर्क का बायपास भी होगा जिससे ये सीधे इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा. इसकी मदद से हैकर्स को वायरस और दूसरे क्राइम करने में मदद मिल सकती है. बता दें कि अमेरिकी आधारित वेरिजॉन ने दुनिया का पहला कमर्शियल 5G नेटवर्क Houston के कुछ हिस्सों में लॉन्च कर दिया है. इस जगह 5G ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है. 5G होम कस्टमर्स को इस दौरान पहले तीन महीनों के लिए मुफ्त में एपल टीवी 4k और तीन महीने के लिए यूट्यूब टीवी की सुविधा मिलेगी.