69 प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को नहीं मालूम कि इंटरनेट क्या है?
LirneAsia ने कहा कि उन्होंने 98 प्रतिशत जनसंख्या पर ये सर्वे किया जिसमें 15 से 65 साल के लोगों को शामिल किया गया. इस सर्वे का आयोजन साल 2017 के अक्टूबर दिसंबर के बीच किया गया था.
![69 प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को नहीं मालूम कि इंटरनेट क्या है? 69 percent Pakistanis don't know what the internet is: Survey 69 प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को नहीं मालूम कि इंटरनेट क्या है?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2015/12/10042440/internet.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तकरीबन 69 प्रतिशत पाकिस्तान के नागरिकों को इस बात की जानकारी नहीं है कि इंटरनेट क्या है? इसका खुलासा इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी आधारित सर्वे ने किया है. सर्वे को LirneAsia के जरिए कंडक्ट किया गया था जो श्रीलंका की एक ICT रिसर्च है. डॉन न्यूज ने इस रिपोर्ट का खुलासा सोमवार को किया. सर्वे का आयोजन पाकिस्तान के कुल 2000 घरों में किया गया.
LirneAsia ने कहा कि उन्होंने 98 प्रतिशत जनसंख्या पर ये सर्वे किया जिसमें 15 से 65 साल के लोगों को शामिल किया गया. इस सर्वे का आयोजन साल 2017 के अक्टूबर दिसंबर के बीच किया गया था. इस सर्वे से इस बात का भी खुलासा हुआ कि कैसे यूजर्स ICT यानी की इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करते हैं या नहीं करते.
LirneAsia के सीईओ हिलानी गलपाया ने एक रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 152 मिलियन सेलुलर सब्सक्राइबर्स हैं. सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ कि इंटरनेट जागरूकता एशियाई देशों में काफी कम है जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. बता दें कि पाकिस्तान में सिर्फ 30 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जिन्हें इंटरनेट की जानकारी है. वहीं 17 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उन्होंने इंटरनेट का इस्तेमाल किया है. बता दें कि पाकिस्तान की 43 प्रतिशत महिलाएं पुरूषों के मुकाबले इंटरनेट का इस्तेमाल कम करती है. हालांकि ये आंकड़ा भारत में 57 प्रतिशत और बांग्लादेश में 62 प्रतिशत था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)