नई दिल्ली: भीषण गर्मी बस आनेवाली ही है. लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या आप इस मौसम के लिए तैयार हैं. गर्मी का मौसम अगर कुछ परेशानियां लेकर आता है तो वहीं कई खुशी के पल भी लाता है. पूरे साल में हमें इस मौके का इंतजार रहता है जब गर्मी से बचने के लिए हम पहाड़ियों की तरफ चल देते हैं. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए ऐसी जरूरी 7 चीजें लेकर आए हैं जो आपको छुट्टियों के दौरान अपने पास रखना चाहिए.
हाइकिंग बैग
बैकपैक अच्छा हो, तो आपकी आधी यात्रा पूरी समझिए. यार्क हाइकिंग बैग में 45 से 60 लीटर की क्षमता है. इसमें अनेक छोटी छोटी पॉकेट हैं, जो आप अपना सामान रखने के लिए उपयोग में ला सकते हैं. यह बैग पॉलिएस्टर का बना है, जिसके कारण यह टिकाऊ और आरामदायक है.
सोलर लाईट
7 वॉट की सोलर लाईट अंधेरे मार्गों, रात में हाइकिंग या कैंपिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह पूरी तरह चार्ज होने पर 6 घंटों तक काम करती है.
ट्रैवल पिलो
इस ट्रैवल पिलो में गले के चारों ओर लंबे आर्म स्नेक्स हैं, जिससे ग्राहक का सर सीधा रहता है. यदि आप साईड की ओर होकर सोते हैं, तो यह पिलो आपको ज्यादा कुशनिंग नहीं देगा, लेकिन यदि आप सीट में पीछे की ओर झुककर लेटते हैं, तो यह पिलो आपके सिर को साईड में गिरने नहीं देगा.
ब्लू मल्टी-पाउच
यह मल्टी-पाउच ट्रैवल ऑर्गेनाईज़र टॉयलेटरीज़ स्टोर करने के लिए उत्तम है. यदि आप ट्रैवल में ब्यूटी और टॉयलेटरी उत्पाद ले जाते हैं, तो यह मल्टी-पाउच कैरियर आपके लिए है. इसमें आप अपनी कॉस्मेटिक्स, टूथब्रश, सैनिटाईज़र, शेवर किट, मेकअप एवं अन्य एक्सेसरीज़ रख सकते हैं, जो अक्सर सामान के बीच में छिपने पर मिलती नहीं. यह किफायती मूल्य में अच्छा ऑर्गेनाईज़र है.
ब्लूटूथ स्पीकर
यह पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर यात्रा के लिए बहुत उपयोगी है. इस स्पीकर में ब्लूटूथ की वायरलेस सपोर्ट है तथा इसमें वायरलेस रिचार्जेबल स्पीकर है. आप दोस्तों के साथ बोनफायर के इर्दगिर्द बैठकर या हाइकिंग करते हुए अपनी पसंदी प्लेलिस्ट सुन सकते हैं.
गोप्रो
चाहे क्रेज़ी एडवेंचर शॉट हो या फिर बरसात के दिन का छोटा सा स्नैप. गोप्रो कैमरा हर यात्री के लिए उपयोगी है. डीएसएलआर को पानी से बचाना होता है, लेकिन गोप्रो के साथ पानी का कोई डर नहीं. ये वाटरप्रूफ केसिंग में आते हैं और बारिश में भी काम करते हैं. बारिश के दिनों में फोटोग्राफी का उत्तम माध्यम हैं.
सेल्फी स्टिक
सेल्फी स्टिक सेल्फीप्रेमियों के लिए हैं. अच्छी सेल्फी स्टिक लचीलापन देने के लिए डिज़ाईन की गई है. आप किसी भी स्थान पर इसके द्वारा अच्छी सेल्फी ले सकते हैं. इसे शरीर के साथ एडजस्ट किया जा सकता है और 31.5 इंच तक लंबा किया जा सकता है. यानि कि फ्रेम में हर पिक्चर को एडजस्ट किया जा सकता है. इस सेल्फी स्टिक का हैड 270 डिग्री तक एडजस्ट हो सकता है और आप लगभग हर एंगल से सेल्फी ले सकते हैं.
नोट- स्नैपडील पर ये प्रोडक्ट्स आपके बेहतरीन डिस्काउंट पर मिल सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप इस एक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और फिर यहां दूसरे प्रोडक्ट्स को भी सर्च कर सकते हैं.
https://www.snapdeal.com/product/gtc-black-aux-wire-selfie/686824934901
गर्मी के मौसम में छुट्टियां मनाने पहाड़ों पर जा रहे हैं तो इन 7 जरूरी चीजों को अपने साथ ले जाना न भूलें
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
17 May 2019 01:37 PM (IST)
पूरे साल में हमें इस मौके का इंतजार रहता है जब गर्मी से बचने के लिए हम पहाड़ियों की तरफ चल देते हैं. आप दोस्तों के साथ बोनफायर के इर्दगिर्द बैठकर या हाइकिंग करते हुए अपनी पसंदी प्लेलिस्ट सुन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -