Realme ने अपनी 7 सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च कर दिया है. मिड-रेंज सेगमेंट के इस फोन में पंच-होल डिजाइन और पतले बेजल दिया गया है. इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन को कंपनी ने फिलहाल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है.

Realme ने अपने नए फोन Realme 7i को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. फोन सिर्फ 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट में अवेलेबल है. इंडोनेशिया में इस फोन को भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 15,800 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस फोन की सेल 18 सितंबर से शुरू की जाएगी. माना जा रहा है कि ये फोन भारत में भी जल्द ही दस्तक दे सकता है.

Realme 7i के स्पेसिफिकेशंस रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्युशन 720x1600 पिक्सल है. 90 Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में 90 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है. सेफ्टी के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन लगाया गया है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर मिलेगा.

Realme 7i Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटSoon
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सNA
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.53 inches
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, Realme UI
प्रोसेसरNA
चिपसैटQualcomm Snapdragon 662
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा64 MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED Flash
फ्रंट कैमरा16MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथv5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

कैमरा कैमरे की बात करें तो इस फोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगाप्क्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी Realme 7i में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. ये फोन बैक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है. इस फोन में कनेक्टिविटी के सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलते हैं. इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट दिया गया है.

Poco M2 Pro से होगी टक्कर Realme 7i स्मार्टफोन की सीधी टक्कर शाओमी के पोको M2 प्रो स्मार्टफोन से होगी. स्मार्टफोन में 6..67 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. पोको M2 प्रो स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.

₹ 13999

Xiaomi Poco M2 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट7th July 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)165.75 x 76.68 x 8.80
वजन (ग्राम)209
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5020
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सOut of the Blue, Green and Greener, Two Shades of Black
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.67 inches
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM (GSM)
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 11 for Poco
प्रोसेसर1.8GHz octa-core (2x2.3GHz + 6x1.8GHz)
चिपसैटQualcomm Snapdragon 720G
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4GB
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज512
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel + 8-megapixel + 5-megapixel + 2-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा16-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes, Type-C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

Samsung Days Sale: सैमसंग गैलेक्सी Note 20 पर मिल रहा है ये शानदार ऑफर, इस फोन से है टक्कर 30 हजार रुपये सस्ता हुआ Moto Razr फोल्डेबल स्मार्टफोन, इस फोन से है मुकाबला