नई दिल्ली: साल 2018 सिक्योरिटी के मामले में बेहद खराब साल रहा था जहां कई डेटा लीक सामने आए. जिसमें फेसबुक, फोटो और दूसरे लीक्स शामिल थे. लेकिन लगता है कि साल 2019 उससे भी खराब साल होने वाला है. जी हां साल 2013 के बाद अभी तक का सबसे बड़ी लीक सामने आया है. इस डाटा लीक का खुलासा रिसर्चर ट्रॉय हंट (troyhunt.com) की तरफ से किया गया है. ट्रॉय हंट की वेबसाइट पर बताया गया है कि 773 मिलियन ई-मेल आईडी यानी 77.3 करोड़ और 21 मिलियन यानी 2.1 करोड़ पासवर्ड को हैक कर लिया गया है. यह काफी बड़ा डाटा बेस बताया जा रहा है. ट्रॉय हंट ने 'Collection #1' के तौर पर पेश किया है.
आपका पर्सनल डेटा भी हो सकता है शामिल
रिसर्चर ने इसे कलेक्शन #1 के तौर पर पेश किया है. जहां कलेक्शन #1 कुल 2,692,818,238 पासवर्ड और ईमेल एड्रेस का है. यह अलग-अलग तरीकों से ग्लोबली हजारों-लाखों यूजर्स से चुराया गया डेटा है.' ट्रॉय के अनुसार बीते दिनों कई लोगों ने उससे संपर्क किया और पॉपुलर क्लाउड सर्विस MEGA की एक बड़े फाइल कलेक्शन के बारे में जानकारी दी. इसमें करीब 12 हजार से ज्यादा अलग-अलग फाइल हैं इनका साइज 87GB से भी ज्यादा है. हंट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा 'मैंने पाया कि मेरा पर्सनल डाटा इस पर था और बिल्कुल सही था. हालांकि मेरा पासवर्ड पुराना था, जिसे मैं कुछ साल पहले इस्तेमाल करता था.'
कैसे चेक करें अपना डेटा?
अगर आप भी पुष्टि करना चाहते हैं कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं तो आप www.haveibeenpwned.com पर जाकर अपनी ईमेल आईडी को डायलॉग बॉक्स में डाले. इसके बाद अगर आपको गुड न्यूज लिखा मिलता है तो इसका मतलब आपकी आईडी हैक नहीं हुई है. वहीं अगर 'Oh no-Pwned' लिखा है तो आपकी आईडी हैक हो गई है. ऐसे में आप अपना पासवर्ड तुरंत बदल लें.
पासवर्ड हैक हुआ या नहीं, इसकी जानकारी ऐसे लें
इसके लिए आपको www.haveibeenpwned.com/Passwords पर जाकर अपना पासवर्ड डालना होगा. ऐसा करने पर यदि आपको 'Oh no-Pwned' लिखा मिलता है तो आपका पासवर्ड हैक हो चुका है. अब इसे तुरंत बदल लें.
Data Leak: साल 2013 के बाद अभी तक का सबसे बड़ा डेटा लीक, 77 करोड़ Email Id हुए हैक
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Jan 2019 08:59 AM (IST)
इसमें करीब 12 हजार से ज्यादा अलग-अलग फाइल हैं इनका साइज 87GB से भी ज्यादा है. हंट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा 'मैंने पाया कि मेरा पर्सनल डाटा इस पर था और बिल्कुल सही था. हालांकि मेरा पासवर्ड पुराना था, जिसे मैं कुछ साल पहले इस्तेमाल करता था.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -