नई दिल्ली: साल 2018 में हमने व्हॉट्सएप में कई बेहतरीन फीचर्स देखें जिससे मैसेज करना और लोगों के साथ चैट करना और आसान हो गया. हालांकि कुछ फीचर्स को ऑनलाइन स्पॉट किया गया जो फिलहाल टेस्ट में हैं और बिटा वर्जन में उपलब्ध हैं. लेकिन इस साल आपको कौन से नए फीचर्स मिल सकते हैं चलिए नजर डालते हैं.
1. एक साथ सभी वॉयस मैसेज को सुन सकते हैं- एक साथ लोग कई सारे वॉयस मैसेज भेजते हैं जिसे सुनने के लिए बार बार प्ले बटन पर टैप करना पड़ता है लेकिन अब इन सभी को एक साथ सुना जा सकता है.
2. स्टीकर सर्च की मदद से स्टीकर्स सर्च करें- व्हॉट्सएप एक और फीचर को टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इसकी मदद से आप कोई भी स्टीकर और जिफ को सर्च कर सकते हैं.
3. वेकेशन मोड और सायलेंट मोड- इस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को वेकेशन या सायलेंट मोड पर डाल सकते हैं. ये फीचर सायलेंट मोड की तरह होगा जिसे कुछ कस्टमर के लिए रोलआउट किया जाएगा.
4. व्हॉट्सएप लिंक अकाउंट- फिलहाल इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है. और ये बिजनेस एप के लिए होगा जहां आप अपने अकाउंट को पासवर्ड की मदद से वापस रिकवर कर सकते हैं.
5. डार्क मोड- इस फीचर से आपका पूरा चैट डार्क हो जाएगा. फिलहाल ये फीचर यूट्यूब, ट्विटर, गूगल मैप्स और गूगल मैसेज में हैं. फीचर को एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है.
6. QR कोड की मदद से कॉन्टैक्ट शेयर करें- इस फीचर की मदद से आप किसी के साथ भी अपने कॉन्टैंक्ट को शेयर कर सकते हैं. इसके बाद वो कॉन्टैक्ट यूजर के एड्रेस बुक में पहुंच जाएगा. ये फीचर इंस्टा के नेमटैग फीचर की तरह काम करेगा जिसे हाल ही में इंस्टाग्राम के लिए रोलआउट किया गया था.
7. मल्टी शेयर फाइल्स- इस फीचर की मदद से आप किसी के साथ भी पीडीएफ, ऑडियो और एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स को शेयर कर सकते हैं. मैसेज भेजने से पहले यूजर के पास प्रीव्यू का भी ऑप्शन आएगा.
8. सीधे नोटिफिकेशन में देखें वीडियो- अब मैसेज की तरह आप नोटिफिकेश में ही वीडियो को देख सकते हैं. इसके लिए आपको पूरा एप और चैट खोलने की जरूरत नहीं हैं.