नई दिल्ली: फेसबुक के लिए साल 2018 काफी खराब चल रहा है. एक के बाद एक यूजर्स की डेटा चोरी होने की खबर आ रही है. अब एक नई रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि फेसबुक के 81 हजार यूजर्स के अकॉउंट को हैक कर उनका डेटा चुरा लिया गया है. बीबीसी की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि हैकर्स ने 81 हजार लोगों का अकॉउंट हैक कर कर लिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स एक यूजर की पर्सनल डिटेल 10 सेंट (6.50 रुपए) में बेच रहे हैं. इस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी तो नहीं दी गई है कि डेटा किसने चुराया है लेकिन यह बताया गया है यूजर्स का डेटा बेचने के लिए जिस वेबसाइट पर इसका विज्ञापन दिया गया है  उसका डोमेन सेंट पीटर्सबर्ग में है.


दरअसल इस साल सितंबर में बीबीसी को FBsellar नाम के यूजर ने जानकारी दी थी कि उसके पास 12 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकॉउंट की जानकारी है और वह उसे बेचना चाहता है. इसके बाद जब बीबीसी की तरफ से साइबर सिक्योरिटी फर्म डिजिटल शैडो ने इस मामले की जांच की तो पाया कि वह सचमुच 81 हजार यूजर्स के अकॉउंट को उनके मैसेज के साथ बेच रहा हैं. इतना ही नहीं जांच में पता चला कि हैकर्स के पास 1 लाख 76 हजार यूजर के ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर भी हैं. हैकर्स जिन यूजर्स के डेटा को बेच रहे हैं, उनमें यूक्रेन, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका और ब्राजील समेत कई दूसरे देशों के हैं.


इस पूरे मामले पर फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि इस मामले पर ब्राउजर मेकर से बात की जा रही है. फेसबुक के वाइस-प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) गाय रोजेन ने बीबीसी को बताया कि "हम इस मामले पर ब्राउजर मेकर्स से बात कर रहे हैं.उन्हें ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जिन एक्सटेंशन से यूजर्स का डेटा चुराया गया, वो अब उनके प्लेटफॉर्म से हटाए जाएं."उन्होंने यह भी कहा कि वह इस पूरे मामले पर कानूनी एजेंसियों से भी बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस वेबसाइट पर यूजर्स का डेटा बेचे जाने का विज्ञापन है उसे ब्लॉक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.