नई दिल्लीः मौजूदा जियो यूजर्स में से करीब 84 फीसदी यूजर्स के अप्रैल में इसकी प्राइम सदस्यता लेने की उम्मीद है. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के एक सर्वे में यह जानकारी दी गई. सर्वे के मुताबिक, "हमने 1,000 जियो कस्टमर्स का ऑनलाइन सर्वे किया. इसमें 84 फीसदी जियो कस्टमर्स ने सर्वे में कहा कि वे प्राइम पेशकश की मेंबरशिप लेंगे."


सर्वे में कहा गया, "इन लोगों में 70 फीसदी 303 रुपये हर महीने वाली योजना को तरजीह देते हैं."


रिपोर्ट के मुताबिक, जियो को अपनी प्राइमरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, जो 50 फीसदी (दिसंबर के सर्वे) से बढ़कर 66 फीसदी हो गई है.


रिपोर्ट में कहा गया है, "जियो के प्राइम प्लान के बारे में जागरूकता स्तर ज्यादा (90 फीसदी) है और 96 फीसदी का कहना है कि वे जियो (84 फीसदी प्राइम प्रस्ताव के लिए और 12 फीसदी गैर प्राइम योजना) के लिए भुगतान करेंगे."


जियो ने सितंबर में 2016 में अपना सेवा शुरू की थी इसके उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ से पार पहुंच गई है.