नई दिल्लीः शाओमी ने भारत में नया स्मार्टफोन रेडमी Y2 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी Y1 का सक्सेसर है. इसकी सबसे बड़ी खासियतों में इसका 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा और फेसअनलॉक शामिल है. शाओमी की ये Y सीरीज यूथ को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है और ये सेल्फी फोकस्ड फोन होते हैं. शाओमी की रेडमी Y सीरीज सिर्फ भारत में ही लॉन्च की जाती रहीं हैं. चीन के बाजारों में Y सीरीज कंपनी नहीं उतारती.
कीमत और लॉन्च ऑफर
रेडमी Y2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला इस कीमत के साथ आता है. वहीं, इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा. ये एमेजन एक्सक्लूसिव फोन है. ऐसे में इसे सिर्फ एमेजन पर खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही Mi.com पर भी ये उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल 12 जून को होगी.
ICICI बैंक और एयरटेल कस्टमर्स को इस पर खास ऑफर मिलेगा. ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके रेडमी Y2 खरीदने पर पर 500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. वहीं, एयरटेल कस्टमर्स को 1,800 रुपये का कैशबैक मिलेगा और साथ ही 240 जीबी डेटा भी फ्री दिया जाएगा.
Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला रेडमी Y2 एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है जो कंपनी के रोम MIUI 9.5 पर काम करता है. इसमें 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 ग्राफिक चिप दी गई है. ये 4 जीबी और 3 जीबी के दो रैम वेरिएंट में आता है.
कैमरा की बात करें तो रेडमी Y2 के रियर बॉडी पर वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो एलईडी सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. 32 और 64 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्टिव है.
रेडमी Y2 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए 3080mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये पूरे दिन की बैटरी लाइफ देगा. कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 दिए गए हैं.