नई दिल्लीः बात जब साइबर सुरक्षा की आती है तो भारत में 91 प्रतिशत कारोबारियों का कहना है कि व्यापार और आईटी की जटिलता की वजह से उनका संगठन खतरे में है, जो एपीजे (एशिया-प्रशांत और जापान) की औसत 85 फीसदी और वैश्विक औसत 83 फीसदी से काफी अधिक है.


जानी मानी आईटी कंपनी सिट्रिक्स और पॉन्मन इंस्टीट्यूट की एक स्टडी के अनुसार, 72 प्रतिशत व्यवसायों का कहना है कि नया सेक्योरिटी पैटर्न तैयार करने का वक्त आ गया है.


सिट्रिक्स के भारतीय उपमहाद्वीप के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और कंट्री हेड पराग अरोड़ा ने कहा, " पारंपरिक व्यवसाय तेजी से डिजिटल होते जा रहे हैं, इससे ऑफिस दीवारों तक सीमित नहीं रहता. हालांकि इस बदलाव ने नए वर्क कल्चर को और भी लचीला बना दिया है. लेकिन इससे सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ी है."