By: एबीपी न्यूज वेब डेस्क | Updated at : 11 Oct 2018 10:35 AM (IST)
नई दिल्ली: ये साल का ऐसा महीना चल रहा है जहां आप जिस ओर भी नजर घूमाएंगे आपको डील्स, ऑफर्स और डिस्काउंट्स ही नजर आएंगे. इस साल के फेस्टिव सेल के दौरान एमेजन कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स दे रहा है. जहां आप स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत और भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एमेजन सेल के दौरान आपको किन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है.
हुवावे पी20 प्रो: 15000 रुपये का डिस्काउंट
हुवावे के ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है तो वहीं इसपर 15,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. वहीं जो लोग एक्सचेंज ऑफर लेंगे उ्हें 15,900 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 9: 21,010 रुपये का डिस्काउंट
फोन को 66,000 की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसके 128 जीबी वाले वेरिएंट को 44,990 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है यानी आपको फोन को पर कुल 21,010 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं एक्सचेंज ऑफर के दौरान यूजर्स को 18,900 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है.
शाओमी रेडमी Y2: 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध, डिस्काउंट 2500 रुपये
सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन को यूजर्स 10,999 रुपये की कीमत पर खरीद सके हैं तो वहीं फोन पर 2500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. फोन को 13,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फोन में 64 जीबी का स्टोरेज है.
हुवावे नोवा 3: 10,000 रुपये का डिस्काउंट
हुवावे नोवा 3 की कीमत 29,999 रुपये है जहां फोन पर कुल 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर भी 15,900 रुपये का है.
ऑनर 7X: 4000 रुपये का डिस्काउंट
बेस वेरिएंट यानी की 32 जीबी वाले स्मार्टफोन को आप 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
आईफोन X: 25,391 रुपये का डिस्काउंट
आईफोन X 25,391 रुपये की डिस्काउंट पर मिल रहा है. ये 64 जीबी वेरिएंट पर डिस्काउंट है तो वहीं 256 जीबी वाले वेरिएंट पर 11,000 रुपये का डिस्काउंट. फोन पर 15,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.
वनप्लस 6: 5000 रुपये का डिस्काउंट
बेस वेरिएंट की अगर बात करें फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वाले स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 5000 रुपये का डिस्काउंट है. वहीं फोन पर एक्सचेंज ऑफर 15,900 रुपये का है.
Amazon Sale में कौड़ियों के भाव मिल रहे ये बेस्ट Gaming Laptop, खरीदने के लिए मची होड़
यहां 7 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे धांसू Smart LED TV, पहली बार हुए इतने सस्ते
भारत में तेजी से बढ़ी टैबलेट की मांग, Apple और Samsung टैब का रहा दबदबा
अब चोरों की खैर नहीं! 1500 रुपये से भी कम में ले आइए ये CCTV कैमरा, घर रहेगा सेफ
10 हजार रुपये से भी कम में स्मार्ट वॉच लेकर आया ये ब्रॉन्ड, Realme Watch S2 से मिलेगी टक्कर!
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को भारत ने पीछे छोड़ा! पूर्व पीएम लिज ट्रस बोलीं- 'मुश्किल में है पश्चिम देशों की साख'
Kanguva Box Office Collection Day 3: दो हफ्ते पहले रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के बराबर भी कमाई नहीं कर पा रही साउथ की 'कंगुवा'! जानें कमाई
Rohit Ritika Baby Boy: बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
School Closed: हरियाणा में 5वीं तक के स्कूल बंद, सरकार ने धुंध-प्रदूषण की वजह से उठाया कदम