नई दिल्ली: व्हॉट्सएप अपने यूजर्स को लेकर इस बात का एलान कर चुका है कि वो अब अपने भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के भीरत डिलीट कर सकते हैं. इससे कई यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. लेकन कई बार ऐसा होता है कि अगर आपको किसी ने कोई मैसेज भेजा और उसे डिलीट कर दिया तो आप ये सोचने पर मजूबर हो जाते हैं कि आखिर उस मैसेज में ऐसा क्या था जिसे डिलीट कर दिया गया. तो चलिए हम आज आपको बताते हैं कि अगर कोई ऐसा करता है तो आप उसके डिलीट किए हुए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं


क्या जरूरी है


आपके फोन में व्हॉट्सएप.


चालू इंटरनेट कनेक्शन.


फोन एंड्रॉयड ओएस 4.4 पर चलना चाहिए.



इन तरीकों को करें फॉलो


सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर से नोटिफिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करें.


इसके बाद एप को खोलें और ' एलाउ' नोटिफिकेशन और एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस पर क्लिक करें.


इसके बाद एप अपने आप ही आपकी सारी नोटिफिकेशन हिस्ट्री को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा.


अब व्हॉट्सएप पर क्लिक करें और व्हॉट्सएप की सभी नोटिफिकेशन हिस्ट्री को क्लिक करें.


इसके बाद किसी भी कांटैक्ट नंबर या नाम पर क्लिक कर उसका नोटिफिकेशन चेक करें.


ये एप क्या क्या कर सकता है


ये आपको सिर्फ मैसेज का 100 कैरेक्टर ही दिखाएगा.


एक बार डिवाइस को रिस्टार्ट करने पर मैसेज डिलीट हो जाएगा.


एप सिर्फ उन्ही मैसेज को आपको दिखाएगा जिससे कांटैक्ट नंबर से आपको नोटिफिकेशन आई थी या जिसे आपने देखा या बात किया था.