नई दिल्ली: आज के जमाने में अगर कोई ऐसी फर्म है जो अपने फैंस के बारे में हमेशा बात करती है और उनके बारे में सोचती है तो वो है शाओमी. चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने मोबाइल मार्केट में काफी लीड ले ली है और अपने यूजर्स को सस्ते दामों पर बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन उपलब्ध करवा रही है. कंपनी हमेशा से ही अपने फैंस तक पहुंच बनाने में कामयाब रही है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ है जो आपको चौंका देगा. शाओमी के एक फैन ने कंपनी ने नाखुश होकर कंपनी पर मुकदमा ठोक दिया है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के हैदियान जिला कोर्ट में शाओमी फैन ने कंपनी पर केस किया है. लेकिन कारण ऐसा है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल कंपनी ने फैन के साथ वादा किया था कि वो कंपनी के को-फाउंडर ली जुन के साथ डिनर करवाएंगे. मिस्टर यांग ने शाओमी पर आरोप लगाया है कि साल 2017 अगस्त में कंपनी एक कांटेस्ट लेकर आई थी जिसमें ये कहा गया था कि कंपनी के को- फाउंडर के साथ डिनर करवाया जाएगा. कांटेस्ट के अनुसार उसमें हिस्सा ले रहे फैंस को शाओमी के स्मार्टफोन्स को चुनिंदा समय में बेचना था.
इसमें शाओमी मी5 एक्स के 300 यूनिट, रेडमी नोट 5ए के 300 यूनिट से ज्यादा और मी 5X के 400 यूनिट तो वहीं रेडमी नोट 5ए भी शामिल थे. कांटेस्ट का आयोजन 3 अगस्त 2017 से लेकर 31 अगस्त 2017 तक किया गया था जहां खिलाड़ियों को 3 में से कोई एक ऑप्शन चुनना था.
मिस्टर यांग ने कहा कि उन्होंने कांटेस्ट के दौरान कुल 523 यूनिट बेचे जिसमें रेडमी नोट 5ए शामिल था. कांटेस्ट के बाद जब यांग ने कंपनी से कांटैक्ट किया तो कंपनी ने उनके सारे क्लेम को रिजेक्ट कर दिया.
यांग के अनुसार कंपनी ने जब ऐसा किया तो उन्हें बहुत बुरा लगा. मी फैन होने के साथ उन्होंने ब्रीच ऑफ कांट्रैक्ट भी दिखाया था जो शाओमी का हिस्सा था. अब यांग की कंपनी से मांग है कि उनके नोटरी और लीग फी के लिए उन्हें जल्द से दल्द 24,000 युआन दी जाए. हैदियान कोर्ट ने यांग की तरफ से किए गए मुकदमे को दर्ज कर लिया है और फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.