नई दिल्ली: आधार एक 12 अंको वाला कार्ड होता है जिसे भारतीय नागरिकों को दिया जाता है. इसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की UIDAI के जरिए जारी किया जाता है. एक एक डिजिटल आइडी प्रूफ है जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं के फायदे के लिए किया जाता है. कुछ मामलो में तो पैन कार्ड और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या PDS के समय भी आधार कार्ड की जरूरत होती है.
हालांकि कई सालों से ये जानकारी आ रही है कि लोगों के आधार से छेड़छाड़ और उनके डेटा को लीक किया जा चुका है. इससे कई यूजर्स अभी तक चिंता में हैं तो वहीं कई वो तरीका ढूंढ रहे हैं जिससे ये पता चल जाए कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है या नहीं.
कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ इसपर जाएं और फिर माय आधार पर क्लिक कर आधार सर्विस वाले सेक्शन को चुनें. इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 2- रिडायरेक्टेड पेज पर जाएं और अपने 12 अंकों के आधार नंबर को CAPTCHA इमेज के साथ डालें. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें. इसके बाद आपके पास आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा.
स्टेप 3- अगले पेज पर जाएं और फिर पहला ऑप्शन ऑथेंटिकेशन टाइप चुने और ALL के रुप में डिफॉल्ट सेट करें.
स्टेप 4- अगले पेज पर जाएं जहां आपको सभी आधार ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट की लिस्ट सामने आ जाएगी. लिस्ट को PDF के रुप में डाउनलोड किया जा सकता है जो पासवर्ड की मदद से खुलेगा. खोलने के लिए अपने नाम के पहले 4 अक्षर डालें और फिर अपर केस के बाद अपनी जन्मतीथि डालें.
अगर आपको लगता है कि आपका आधार सुरक्षित नहीं है और इसके साथ छेड़कानी की गई है तो आप UIDAI को संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1947 डायल करना होगा या इमेल कर सकते हैं जो ये है help@uidai.gov.in.