नई दिल्लीः सरकार के देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के सबसे नए बैंक IDFC Bank ने पहला आधार पे लॉन्च किया है. इस एप के जरिए खरीददार बिना स्मार्टफोन का इस्तेमाल किए बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के साथ कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. आज हम आपको इस एप से जुड़ी 10 बड़ी बातें बता रहे हैं जो आपको जरुर जाननी चाहिए.
- गूगल प्ले स्टोर से जाकर ये एप डाउनलोड करना होगा साथ ही वैलिड आईडी के साथ आपको जरुरी जानकारियां भरनी होगी.
- मर्चेंट के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, इस स्मार्टफोन पर आईडीएफसी बैंक का विशेष एप डाउनलोड किया जाएगा, साथ ही फोन को एक छोटे से बॉयोमैट्रिक सेंसर से जोड़ाना होगा.
- कस्टमर्स को जब भुगतान करना होगा तो दुकानदार के मोबाइल फोन पर अपना आधार नंबर और सामान की कीमत पंच करने होंगे,इसके बाद सेंसर पर अपना अपना अंगूठा लगाना होगा.
- पहचान साबित होगी और जैसे ही ऐसा होगा, भुगतान पूरा हो जाएगा, भुगतान पूरा होते ही आपके मोबाइल नंबर पर सूचना आ जाएगी कि तय राशि आपके बैंक खाते से निकाली गयी है.
- सुविधा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक का आईडीएफसी बैंक में खाता होना जरुरी नहीं है, लेकिन व्यापारी का खाता होना चाहिए.
- इस समय एक बार में आधार पे के जरिए 10 हजार रुपये तक खरीदारी की जा सकती है.
- इस एप के जरिए ट्रांजैक्शन पर ना तो ग्राहक को कोई पैसा देना है और ना ही व्यापारियों के मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर के रुप में पैसे कटेंगे. वहीं डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर देना होता है.
- इसमें सबसे बड़ा कैच ये हैं कि इंटरनेट कनेक्शन होने पर ही इस एप के जरिए ट्रांजैक्शन हो सकेगा.
- इस प्रक्रिया में 12 अंकों वाला विशिष्ट पहचान आधार पूरी तरह से सुरक्षित है, लिहाजा इसका इस्तेमाल कर भुगतान करने में किसी तरह का डर नहीं होना चाहिए.
- आईडीएफसी बैंक ने आधार पे को लेकर तीन महीने पहले पायलट परियोजना शुरु की थी, 16 राज्यों के 1500 दुकानदारों के यहां पायलट योजना कामयाब रही जिसके बाद ही आधार पे औपचारिक तौर पर लॉन्च की गयी है.