नई दिल्ली: स्विट्जरलैड की बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबीबी भारत में फ्लैश चार्जिंग उत्पाद लाने की तैयारी कर रही है. इससे चलते चलते किसी स्टॉप पर बस बैटरी को मात्र 17 सेकेंड में टॉप अप किया जा सकेगा.


हालांकि , कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह यह उत्पाद कब तक लाएगी. लेकिन उसका कहना है कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करने के लिए वह ऐसे उत्पाद लाने की तैयारी कर रही है.


आठ मिनट की चार्जिंग से 200 किलोमीटर दौड़ेगी गाड़ी


एबीबी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष उलरिच स्पाइसश्फर ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी कई तरह के ई - मोबिलिटी चार्जिंग समाधान लेकर आ रही है. इसमें बसों के लिए फ्लैश चार्जर शामिल है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी कारों के लिए दुनिया के सबसे तेज चार्जर भी लाने जा रही है जिससे आठ मिनट की चार्जिंग के बाद वाहन 200 किलोमीटर तक दौड़ सकेंगे.


नीति आयोग का साथ किया गया चर्चा


आपको बता दें इस साल की शुरुआत में एबीबी ने नीति आयोग में एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाया था. वहीं, पिछले महीने स्पाइसश्फर ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के साथ इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए उन्नत कल-पुर्जे की बनावट पर चर्चा की थी.