नई दिल्ली: व्हॉट्सएप ने कंपनी के भारत हेड के रूप में बुधवार को अभिजीत बोस को नियुक्त किया है. फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप में अभिजीत अगले साल से काम करना शुरू करेंगे. उनके लाने के पीछे सबसे बड़ी वजह फेक न्यूज की संख्या में बेतहाशा हो रही वृद्धि को रोकना है. फेक न्यूज की समस्या से परेशान भारत सरकार ने व्हॉट्सएप से इसे रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की थी.


भारत सरकार के अनुरोध के बाद व्हॉट्सएप ने फेक न्यूज को कम करने के लिए कुछ कदम उठाए थे और प्रचार- प्रसार के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया था. अभिजीत इससे पहले एक पेमेंट सॉल्यूशन फर्म में बतौर सीईओ काम कर रहे थे. व्हॉट्सएप के इस कदम के पीछे पिछले महीने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद की व्हॉट्सएप के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस डेनियल्स से मुताकात को मानी जा रही है.


इस मुलाकात में व्हॉट्सएप के वाइस प्रेसिडेंट ने मंत्री रविशंकर प्रसाद को बताया था कि कंपनी इंडिया में जल्द ही एक लोकर यूनिट प्रारंभ करेगी. इस मीटिंग के एक महीने के भीतर ही कंपनी ने अभिजीत को इंडिया हेड के रूप में नियुक्त किया है. भारत सरकार फेक न्यूज पर रोक लगाने को लेकर चिंतित है और वह व्हॉट्सएप के साथ मिलकर आपसी सहयोग के साथ इस पर लगाम लगाने का लगातार प्रयास कर रही है.


व्हॉट्सएप का कहना है कि वह भारत में अपना ध्यान केन्दित कर रही है. कंपनी ने कहा कि भारत में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ाने के लिए कंपनी समर्पित है. कंपनी ने बुधवार को जारी एक नॉटिफिकेशन में कहा कि व्हॉट्सएप के नवनियुक्त इंडिया हेड अभिजीत बखूबी जानते हैं कि कैसे पार्टनरशिप स्थापित कर बिजनेस को बढ़ाया जा सकता है.


WhatsApp पर भूल से भी न करें ये 10 गलतियां, हो सकते हैं हमेशा के लिए बैन



बोस ने अपनी नियुक्ति पर कहा है कि व्हॉट्सएप देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि में बड़ा योगदान दे सकती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ परिवार के लोग वर्तमान में व्हॉट्सएप से नहीं जुड़े हुए हैं, बल्कि बिजनेस के लोग इसके जरिए अपने ग्राहकों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि व्हॉट्सएप लाखों भारतीयों पर पॉजिटिव असर करता है और वो इसकी मदद से विभिन्न प्रकार का लाभ उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-


जम्मू कश्मीर: जानिए- वो कारण चार कारण जिसके आधार पर राज्यपाल ने सरकार बनाने से महबूबा का रास्ता रोका


पाक आर्मी चीफ ने भारत को दिखाई आंख, LoC पर सैनिकों के बीच कहा- भारत अपना ध्यान शांति और प्रगति में लगाए


देखें वीडियो-