नई दिल्ली: सीएमआर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो चौथी तिमाही में देश की सबसे नंबर 1 फीचर फोन कंपनी बन गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि चौथी तिमाही में 27 फीसदी शेयर के साथ जियो फीचर फोन बेचने के मामले में पहले नबंर की कंपनी बनी है. वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग 14 फीसदी शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही. फीचर फोन की मार्केट में चौथी तिमाही में 36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल मेकर लाइफ के द जियो फोन की बिक्री में चौथी तिमाही में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चौथी तिमाही में द जियो फोन की 30 मिलियन यूनिट सेल हुई है.


 


वहीं बात अगर स्मार्टफोन बिक्री की करें तो 25 फीसदी शेयर के साथ शाओमी पहले नंबर की कंपनी बन गई है. स्मार्टफोन बिक्री के मामले में भी सैमसंग 23 फीसदी शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है.


बात अगर फीचर और स्मार्टफोन दोनो की बिक्री की करें तो इस मामले में सैमसंग 21 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहले नबंर पर है, जबकि 9 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सैमसंग इस मामले में दूसरे नंबर पर है.