नई दिल्ली: Apple कंपनी जल्द ही iPhone SE 2 के दो मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि दोनों ही मॉडल्स का साइज अलग-अलग होगा. लीक्स के मुताबिक दोनों ही मॉडल्स को 5.5-इंच और 6.1-इंच LCD डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है.


क्या कहते हैं लीक्स


काफी समय से iPhone SE 2 चर्चा में है. बताया जा रहा है कि  iPhone SE 2 को आसानी से हाथ में पकड़ा जा सकता है. इसकी बनावट हथेली के अनुकूल होगी. वहीं iPhone SE 2 का पहला लीक वीडियो सामने आया है. लीक हुए वीडियो में iPhone SE 2, iPhone 8 जैसी डिजाइन का दिखाई दे रहा है. जिसमें सिंगल रियर कैमरा के नीचे मोटी बेजल्स और टच आईडी बटन दिया गया है.


लीक हुए वीडियो में iPhone SE 2 बिल्कुल iPhone 8 की तरह दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों iPhone 8 और iPhone SE 2 में अंतर हो सकता है. लीक हुए वीडियो में iPhone SE 2 स्टेनलेस स्टील फ्रेम का दिखाई दे रहा है. साथ ही फोन में एक सिंगल कैमरा लगा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा होम बटन भी iPhone SE 2 में लगा हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये फोन बजट फोन होगा. iPhone SE 2 में फुल HD डिस्प्ले हो सकता है.


इसके अलावा फोन में Apple कंपनी का ही A13 बायोनिक प्रोसेसर हो सकता है. बता दें कि ये प्रोसेसर iPhone 11 में भी लगा हुआ है. फोन के कैमरा रिजॉल्यूशन और बैटरी के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है. आप को बता दें हाल ही में Appleने iPhone 11 सीरीज लॉन्च की थी. जिसकी कीमत 64,900 रुपये से शुरू है.


ये भी पढ़ें-

Samsung Galaxy M30s पर मिल रहा है BIG डिस्काउंट और ऑफर, जानें


Realme X50 5G स्मार्टफोन ने बाजार में दी दस्तक, जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन