Acer ने भारत में एसर एस्पायर 7 गेमिंग लैपटॉप (Acer Aspire 7) के एक नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है. डिवाइस में 12 जेनरेशन का Intel Core i5 CPU और NVIDIA GeForce GTX 1650 GPU भी मिलेंगे. लैपटॉप में 32GB तक RAM और 2TB तक SSD का शानदार स्टोरेज भी मिलता है. Acer ने हाल ही में भारत में नाइट्रो 5 गेमिंग लैपटॉप (Gaming Laptop) पेश किया था. ब्रांड ने अब अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले गेमिंग लैपटॉप एस्पायर 7 (Aspire 7) को मार्केट में उतारा है. ये लैपटॉप उन यूजर्स के लिए है जो गेमिंग, एडिटिंग करने के लिए हाई परफॉर्मेंस वाला पोर्टेबल डिवाइज (Portable Device) चाहते हैं. डिवाइस में आपको एक बेहतरीन थर्मल सेटअप भी मिलता है, जो इसकी क्षमता को और भी इंप्रूव करता है.


लैपटॉप में बड़ी एलसीडी स्क्रीन:


एसर एस्पायर 7 एक पोर्टेबल नोटबुक है, जिसमें अट्रैक्टिव बेजेल्स मिलेगें. इसके साथ ही एलिवेटिंग हिंग, एल्यूमीनियम चेसिस, एक बैकलिट कीबोर्ड और टॉप बेजल में एक वेबकैम भी मिलेगा. लैपटॉप खरीदने के लिए चारकोल ब्लैक शेड कलर में मिलेगा. इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 15.6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले भी दिया गया है.


एसर एस्पायर 7 में बैटरी बैकअप:


नया एसर एस्पायर 7 इंटेल कोर i5 प्रोसेसर (Intel Core i5 Processor) से ऑपरटे होता है, जिसमें NVIDIA GeForce GTX 1650 GPU भी मिलती है. डिवाइस में विंडोज 11 को बूट करने की भी सुविधा है. इसके साथ ही लैपटॉप में और 32GB तक रैम, 2TB तक SSD स्टोरेज और 135W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50Wh की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में थंडरबोल्ट 4, टाइप-सी और टाइप-ए पोर्ट के साथ वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.2 भी शामिल किया गया है.


एसर अस्पायर 7 की कीमत (Acer Aspire 7 Price)


इस जबरदस्त फीचर्स वाले लैपटॉप की कीमत की बात करें तो यह 62,990 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. एसर एस्पायर 7 (Acer Aspire 7) गेमिंग लैपटॉप को आप ब्रांड के ऑफिशियल स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.