Acer ने एक साथ लॉन्च किए 4 स्मार्ट टीवी, कीमत है बजट फ्रेंडली, जानें फीचर्स
I-series TVs को 4 डिफरेंट साइज में मार्केट में उतारा गया है. इसके 32 इंच वेरिएंट हाई डेफिनेशन डिस्प्ले रिजॉल्यूशन, जबकि 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मोडल को अल्ट्रा हाई डेफिनेशन डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है.
Acer I-series TVs Launch: लैपटॉप निर्माता कंपनी Acer ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज I-series TVs को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस आई- सीरीज में चार मोडल 32, 43, 50 और 55 इंच को भारतीय मार्केट में उतारा गया है. बता दें, इन स्मार्ट टीवी को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है. सीरीज की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. आइए इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Acer I-series TVs के Specifications
Acer I-series TVs को चार डिफरेंट साइज में मार्केट में उतारा गया है. इसका 32 इंच वेरिएंट हाई डेफिनेशन डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आता है, जबकि 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मोडल को अल्ट्रा हाई डेफिनेशन डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा, Acer I-series TVs के सभी मॉडल्स के साथ डुअल वाई-फाई और 2-way ब्लूटूथ का फीचर्स दिया गया है. स्मार्ट टीवी में 30W का स्पीकर है, जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है.
Acer ने दावा किया है कि Acer I-series TVs में लेटेस्ट पिक्चर क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है, जो वाइड कलर gamut+ को बढ़ाती है और अच्छी क्वालिटी का एक्सपीरियंस देने में सक्षम है. आई सीरीज में आपको HDR 10+, सुपर ब्राइटनेस, ब्लैक-लेबल ऑग्मेंटेशन और 4K जैसे फीचर्स की सुविधा दी जा रही हैं. इस स्मार्ट टीवी सीरीज में इन-बिल्ट स्मार्ट ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
Acer I-series TVs के Price
Acer I-series TVs को चार अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो Acer I-series TV को प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है.
DIZO Watch D Sharp: भारत में लॉन्च हुई यह जबरदस्त स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स और कीमत