Acer ने भारत में अपना नया Swift X लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. यह लैपटॉप आपको Acer के ऑनलाइन स्टोर के अलावा Flipkart, एसर स्टोर्स, विजय सेल्स समेत कई ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए आसानी से मिल जाएगा. इसे लेटेस्ट AMD Ryzen 5000 सीरीज प्रोसेसर और मैटल-चेसिस के साथ उतारा गया है. आइए जानते हैं नए Acer Swift X लैपटॉप की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में. 


स्पेसफिकेशंस
Acer Swift X लैपटॉप में 14 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले (1920×1080 पिक्सल) लगा है, इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.7 प्रतिशत है.  परफॉरमेंस के लिए इसमें AMD Ryzen 5 5600U प्रोसेसर दिया है और साथ में Nvidia GeForce RTX 3050 Ti लैपटॉप GPU मिलता है. इसके अलावा इसमें 4GB GDDR6 VRAM, 16GB  तक रैम और 2 TB तक SSD स्टोरेज है. इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.39 किलोग्राम है.


15 घंटे की मिलेगी बैटरी लाइफ
Acer के इस लैपटॉप में भी कंपनी ने 59Wh बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. बैटरी लाइफ को लेकर दावा है कि यह 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है. लैपटॉप में लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है.  इसके अलावा इस लैपटॉप वाई-फाई 6 और सिक्योर साइन-इन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, स्मूद वीडियो कॉल्स के लिए एआई एन्हांस्ड नॉइस सपरेशन और लंबे समय तक लैपटॉप पर बैठे रहने पर आंखों के प्रोटेक्शन के लिए एसर ब्लूलाइटशील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.


Dell के इस लैपटॉप से होगा मुकाबला
Acer Swift X का मुकाबला Dell के Inspiron 3501 लैपटॉप से होगा. यह 15.6 इंच के साइज़ में आता है. यह लैपटॉप 4GB रैम से लैस है. इसके अलावा इसमें 256GB SSD +1TB हार्ड ड्राइव से लैस है. इसमें विंडो 10 और MS ऑफिस की सुविधा मिलती है. लेकिन इसमें रैम कम है जबकि एसर के लैपटॉप में 8GB रैम की सुविधा मिल रही है. इसमें 11th Gen Core i5-1135G7 प्रोसेसर दिया है .इस लैपटॉप की कीमत 58 हजार रुपये है. इस लैपटॉप का वजन ‎2 किलो 100 ग्राम है. बजन में ज्यादा भारी है. इसमें 4  Cell बैटरी लगी है.


ये भी पढ़ें


Laptop: नया लैपटॉप खरीदने का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो बाद में होगी परेशानी


Smartphone Tips: स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर करते हैं ये गलतियां, जान लेंगे तो होगा फायदा