WhatsApp हुआ और भी अपडेट, अब शॉपिंग के लिए जोड़ा गया ‘Add To Cart’
इसका सीधा सादा मतलब ये है कि अब आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हुए शॉपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इसके जरिए ऐप पर मौजूद वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट को ब्राउज़ किया जा सकेगा और इस एक Cart से ही कई आइटम का ऑर्डर भी प्लेस कर सकेंगे.
स्मार्टफोन में मिलने वाले स्मार्टफीचर्स को और भी अपडेट किये जाने की कोशिशे लगातार जारी हैं. इसी कड़ी में अब WhatsApp को और भी अपडेट कर दिया गया है. क्योंकि अब इस मैसेज प्लेटफॉर्म पर एक और चीज़ जोड़ दी गई है जो इसके यूज़र्स के लिए काफी सुविधाजनक होगी. WhatsApp में Add To Cart का बटन जोड़ते हुए इसे एक कदम और आगे ले जाया गया है.
कर सकेंगे WhatsApp से शॉपिंग
इसका सीधा सादा मतलब ये है कि अब आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हुए शॉपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इसके जरिए ऐप पर मौजूद वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट को ब्राउज़ किया जा सकेगा और इस एक Cart से ही कई आइटम का ऑर्डर भी प्लेस कर सकेंगे.
कार्ट में करें Add और करें खरीददारी
जैसे आप दूसरे किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर करते हैं ये ठीक वैसे ही काम करेगा. बिजनेस अकाउंट को ब्राउज़ करने के बाद आप खरीददारी कर सकते हैं. पहले जो भी पसंद हो उसे कार्ट में एड कर लें और फिर उनमें से कुछ हटाना चाहे तो वो भी मुमकिन है. इसके लिए New आइकन पर क्लिक करें. और देख लें अपनी तैयार की गई लिस्ट को. अगर इस लिस्ट में से आप कुछ रिमूव भी करना चाहे तो वो कर सकते हैं.
WhatsApp से ही करे पेमेंट
वहीं ऑर्डर प्लेस करने से लेकर पेमेंट करने तक में WhatsApp का ही इस्तेमाल आपकी शॉपिंग को सुविधाजनक बना देगा. आप जैसे ही ऑर्डर प्लेस करने के बाद पेमेंट करेंगे तो आगे से डिलीवरी की प्रक्रिया भी शुरु हो जाएगी. केवल एक सिंगल मैसेज से ही कई चीज़ों की खरीददारी का ऑर्डर दिया जा सकता है. WhatsApp आज के दौर में ऐसा माध्यम है जो एक टीनेजर से लेकर बुजुर्ग तक इस्तेमाल कर रहा है. लिहाज़ा इसकी पहुंच हर तबके, हर उम्र के लोगों तक है. इसीलिए वॉट्सएप इस फीचर से काफी लाभ उठा सकता है. और इसी उद्देश्य इस नए बटन को ऐड किया गया है.