नई दिल्ली: ये दुनिया कई अद्भुत और दिलचस्प लोगों से भरी है. और शायद इस चीज के लिए हमें सोशल मीडिया का धन्यवाद करना चाहिए जो हमें रोजाना कुछ ऐसी चीजें परोस रहा है जिससे हम खुश होने के साथ बहुत कुछ नया भी सीख रहे हैं. तो आईए आज हम आपको ऐसा ही एक मजेदार किस्सा बताते हैं जिससे आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.


आप लोगों को ऐसे कितने किस्से याद हैं जब एक व्यक्ति अपनी परेशानी को लेकर ई- कॉमर्स वेबसाइट जैसे स्नैपडील, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट और एमेजन जैसी कंपनियों को याद करता है और उनसे अपनी परेशानी को लेकर सवाल पूछता है. जिसे देखते हुए कंपनी भी उसका जवाब देती है. तो वहीं वो व्यक्ति कंपनी से कुछ ऐसा पूछ देता है जिससे आप लोटपोट हो जाते हैं जैसे, '' कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'' इस सवाल का जवाब कंपनी भी अपने ही तरीके से देती है. खैर, ऐसे किस्से तो पुराने हो चुके हैं. लेकिन कुछ इससे भी मजेदार आज ट्विटर पर हुआ जब एक ग्राहक ने एमेजन को टारगेट किया.


अदिति ने Amazon को शिकायत की


ट्विटर पर एक अदिति नाम की लड़की ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @Sassy_Soul_ से एमेजन को ट्वीट कर शिकायत की. शिकायत में लड़की ने कहा कि, '' तुम खुदको दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट बताते हो लेकिन एक घंटा ब्राउज़ करने के बाद भी मुझे वो चीज नहीं मिल रही जो मुझे चाहिए.”'





अदिति के इस ट्वीट के बाद एमेजन हरकत में आया और अदिति को ये जवाब दिया कि, " ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं. क्या आप हमें बता सकती हैं कि हमारी वेबसाइट पर आप क्या देख रही हैं?”





इसके बाद अदिति ने यूटर्न लेते हुए एमेजन को जवाब दिया कि, " बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए….”





अदिति के ट्वीट का Amazon ने दिया ये जवाब


अदिति के रिप्लाई के बाद एमेजन ये बात समझ गया कि अदिति उनके साथ मस्ती कर रही है और धन से एमजेन ने अदिति के ट्वीट का रिप्लाई कुछ इस तरह दिया. एमेजन ने लिखा, '' “यह अक्खा इंडिया जानता है, हम तुमपे मरता है… दिल क्या चीज है जानम, अपनी जान तेरे नाम करता है.”





एमेजन के इस रिप्लाई को देखकर एक बात तो तय है कि अदिति के अलावा ई- कॉमर्स वेबसाइट ने अन्य सभी ग्राहकों का भी दिल जीत लिया.