नई दिल्ली: इस हफ्ते हमने देखा कि एक कैसे एक मैसेज व्हॉट्सएप पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों के व्हॉट्सएप और फोन को हैंग कर दे रहा है. उस समय ये समस्या सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही थी लेकिन अब इस समस्या के चंगुल में आईफोन यूजर्स भी समा गए हैं. आईफोन यूजर्स को एक ब्लैक डॉट का मैसेज मिल रहा है जो उनके आई मैसेज एप को पूरी तरह से फ्रीज कर दे रहा है.


ये डिवाइस हो रहे हैं फ्रीज


ये नया 'ब्लैक डॉट मैसेज' आईफोन और आईपैड के उन डिवाइस को हैंग कर रहा है जो iOS 11.3 और iOS 11.4 बीटा वर्ज़न पर काम कर रहे हैं. EverythingApplePro नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया जिसपर इस मैसेज से जुड़ी हुई सारी जानकारी दी गई. मैसेज में एक ब्लैक डॉट दिखाया गया है जिसकी तरफ एक हाथ बना हुआ है. फिल्हाल ये मैसेज आईफोन यूजर्स के लिए खतरनाक है तो वहीं इस मैसेज में कई अन्य कैरेक्टर भी छुपे हुए हैं. ये कैरेक्टर मैसेजिंग एप को ये बताते हैं कि मैसेज को कैसे पढ़ना चाहिए, चाहे वो राइट टू लेफ्ट हो या लेफ्ट टू राइट.


दरअसल इस मैसेज में कई तरह के कैरेक्टर्स छुपे हुए हैं जो आईफोन और आईपैड के प्रोसेसर के अंदर तक फैले हैं जिसका सामना ये दोनों नहीं कर पा रहें हैं. जिसके कारण ये मैसेज आपके फोन या आईमैसेज को क्रैश कर दे रहा है. वहीं आपके पास आईमैसेज को फोर्स क्लोज़ करने का भी ऑप्शन आता है तो आप उसे दोबारा खोलने की कोशिश करने पर भी एप फ्रीज हो जा रहा है. फिल्हाल एप्पल ने इस बग को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है.


इससे पहले तेलुगु टेक्स्ट बॉम्ब ने किया था फोन हैंगर


इसी साल एक तेलुगु टेक्स्ट बॉम्ब पूरी दुनियाभर में आईफोन्स को क्रैश कर रहा था. तेलुगु टेक्स्ट कैरेक्टर को अगर किसी तरह आईफोन में डाल दिया जाता था ये शेयर कर दिया जाता था तो वो आईफोन को क्रैश कर देता था. आईफोन के अलावा इस बग ने macOS, tvOS 11 और watchOS को भी प्रभावित किया. हालांकि कंपनी ने इस बग पर काम करना शुरू किया और सारे डिवाइस के लिए अपडेट दिया. अपडेट की वजह से डिवाइस में कोई बदलाव तो नहीं आया लेकिन हां तेलुगु टेक्स्ट बॉम्ब जरूर ठीक हो गया.