iPhone 12 के बाद अब iPhone 13 सीरीज की चर्चा तेज, जानें क्या होगा इस बार स्मार्टफोन में खास
iPhone 13 सीरीज के तहत iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा.
iPhone 12 सीरीज के बाद अब iPhone 13 सीरीज की चर्चा तेज हो गई है. वहीं इसको लेकर अब डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं. एक ताजा की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 के तहत चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
ऐसी होगी डिस्प्ले एक रिपोर्ट की मानें तो ऐपल iPhone 13 सीरीज के तहत iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 13 Mini में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. वहीं iPhone 13 में 6.1 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. यूजर्स को iPhone 13 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगी.
कम होगा नॉच का साइज रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 13 में नॉच का साइज कम किया जा सकता है, जिससे स्क्रीन का साइज बढ़ेगा. वहीं अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि नॉच का साइज आईफोन 13 में कम किया जाएगा या फिर सभी मॉडल्स में कम किया जाएगा. इसके बारे में आने वाले कुछ समय में पता चल जाएग
ये भी पढ़ें
लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए हैं Vivo X60 और Vivo X60 Pro, कीमत के मामले में इससे होगी टक्कर 2021 में भारत में जल्द ही लॉन्च होंगे ये 5जी स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत