दिग्गज टेक जाइंट हुआवेई को अमेरिका की तरफ से बैन किए जाने के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि कंपनी ने अपने उत्पादन में कटौती कर दी है. अमेरिका में लगे बैन के कारण कंपनी की तरफ से बनाए गए प्रॉडक्ट्स की खरीरादी में भी भारी कमी आई है. इस कारण से कंपनी को ऐसा करना पड़ रहा है.


मगर चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने उन रिपोर्टों को खारिज किया है कि उसने स्मार्टफोन के उत्पादन में कटौती की है और उसके मुख्य आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन ने अपनी कई प्रोडक्शन लाइनों को बंद कर दिया है.


साउथ चाइना मार्निग पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है, "ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता फॉक्सकॉन जो एपल और शाओमी समेत कई फोन ब्रांड्स के लिए हैंडसेट उत्पादों को एसेंबल करती है, उसने हाल के दिनों में कई हुआवेई फोन के लिए प्रोडक्शन लाइनों को रोक दिया है, क्योंकि शेनझेन की कंपनी ने नए आर्डर को रोक दिया है. यह जानकारी मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर दी."


अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण हुआवेई साल 2020 तक दुनिया के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी बनने के अपने लक्ष्य में कटौती कर रहा है.


हुआवेई के स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक ऑनर के अध्यक्ष झाओ मिंग ने कहा, "जैसा कि नई स्थिति सामने आई है, यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या हम लक्ष्य हासिल करने में सक्षम हैं."


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा आदेश के तहत एक तरह से हुआवेई पर प्रतिबंध लगा दिया.