नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर वनप्लस यूजर्स के डेटा को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गई है. वनप्लस को लेकर इस नए विवाद की शुरुआत कंपनी के स्मार्टफोन्स में दी जाने वाली क्लिपबोर्ड एप की वजह से हुई है.
हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने दावा किया कि मेरे फोन की सारी जानकारी चीम में लगे सर्वर में जा रही है. इस यूजर को स्मार्टफोन में मौजूद क्लिपबोर्ड एप में एक ऐसी फाइल मिली थी जिसमें उसके बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी थी.
इस दावे के बाद टैक वेबसाइट बीजीआर इंडिया से बात करते हुए वनप्लस ने क्पिलबोर्ड एप के जरिए डेटा भेजने की बात से इंकार किया है. कंपनी का कहना है कि यूजर का डेटा ओक्सीजन ऑपरेटिंग के अलावा किसी और सर्वर में नहीं भेजा जा रहा है.
कंपनी का दावा है कि वह जानकारी चीन में बेची गई एक यूनिट में हाइड्रोजनओएस की वजह से दिख ही थी. वनप्लस के ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स को इस एप के बारे में जानकारी ही नहीं है.
वनप्लस की ओर से ये भी बताया गया है कि जो ऑपरेटिंग लोगों को इस्तेमाल करने के लिए जारी की गई है उसमें उनके डेटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो रही. इससे पहले भी वनप्लस एक बार डेटा को लेकर सुर्खियों में आ गया था. उस समय अपने सॉफ्टवेयर में 'इंजिनियर मोड' देना कंपनी के लिए भारी पड़ गया था.