नई दिल्लीः ऑनलाइन रिटेलर एमेजन पर बिक रहे प्रोडक्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की फटकार के बाद एमेजन कनाडा की वेबसाइट से भारतीय तिरंगे की प्रिंट के पायदान हटाए गए थे. और अब एक नया विवादित प्रोडक्ट एमेजन अमेरिका की वेबसाइट पर नजर आ रहा है.


एमेजन अमेरिका की वेबसाइट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ फ्लिप-फ्लाप (चप्पल) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इस प्रोडक्ट का विक्रेता कैफेप्रेस से रजिस्टर है. इसकी कीमत 16.2 डॉलर रखी गई है.


ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस प्रोडक्ट को लेकर MEA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उचित कदम उठाने की अपील की है.



आपको बता दें कि एमेजन कनाडा की वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे की प्रिंट के पायदान (डोरमेट) बिक्री को लेकर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था कि ”एमेजन बिना शर्त माफी मांगे सात ही अपनी वेबसाइट से हर उस प्रोडक्ट को तुरंत हटाए जो भारतीय तिरंगे का अपमान करते हैं. अगर तत्काल प्रभाव से ऐसा नहीं किया गया तो एमेजन के किसी भी कर्मचारी को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा साथ ही इससे पहले दिए गए वीजा को भी तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.”


इसके बाद एमेजन की कनाडा वेबसाइट से इस प्रोडक्ट को हटा लिया गया था साथ ही कंपनी ने इस विवाद पर माफी भी मांगी थी.


एमेजन इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने सुषमा को भेजे पत्र में कहा, ‘‘मैं यह पत्र भारतीय तिरंगे वाले उत्पादों के सिलसिले में लिख रहा हूं जैसा कि आपके ट्वीट में उल्लेखित था.’’


उन्होंने लिखा, ‘‘एमेजन इंडिया भारतीय कानूनों और मान्यताओं का सम्मान करने को प्रतिबद्ध है. कनाडा में थर्डपार्टी विक्रेता की पेशकश किये जा रहे इन सामानों ने भारतीय संवेदनाओं को ठेस पहुंची, एमेजन इसके लिए खेद जताता है. हमारा कभी भी भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा या मतलब नहीं था.’’