राजकोट में PUBG पर बैन के बावजूद गेम खेलते पकड़े गए 10 लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने पुरे शहर में 6 मार्च से पबजी खेल पर रोक लगा दी है और लोगों के बीच इस खेल को न खेलने का भी निर्देश जारी कर दिया है. बुधवार को पुलिस हेडक्वार्टर के पास राजकोट स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली: एक हफ्ते पहले ये निर्देश जारी किए गए थे कि मशहूर मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम पबजी खेलते हुए राजकोट में अगर कोई पकड़ा गया तो उसपर कारवाई होगी. लेकिन ठीक एक हफ्ते बाद पुलिस ने 6 लोगों को पबजी खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने पुरे शहर में 6 मार्च से पबजी खेल पर रोक लगा दी थी और लोगों के बीच इस खेल को न खेलने का भी निर्देश जारी किया था. लेकिन इसके बावजूद अभी तक 12 मामले पबजी खेलने के सामने आ चुके हैं. इस मामले में पुलिस लोगों को पकड़ कर रही है लेकिन तुंरत ही उन्हें चेतावनी देकर छोड़ भी दे रही है. हालांकि ऐसे केस में गिरफ्तारी या कोर्ट या उससे अलग एक्शन को लेकर फिलहाल कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
बुधवार को पुलिस हेडक्वार्टर के पास राजकोट स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इसके बाद इन लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया जहां पुलिस के नोटिफिकेशन को न मानने के रुप में इनपर आईपीसी सेक्शन 188 के तहत कारवाई की गई. वहीं सेक्शन 35 के तहत राजकोट पुलिस ने 10 और लोगों को गुजरात पुलिस एक्ट तोड़ने के कारण गिरफ्तार किया.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने इन सभी लोगों के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है. तो वहीं गिरफ्तार करने से पहले लोगों के फोन को चेक किया गया जहां ये पाया गया कि ये लोग पबजी ही खेल रहे थे.