नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने हाय एंड गैलेक्सी नोट 9 के लॉन्च के बाद अब साउथ कोरियन मोबाइल मेकर प्राइम वेरिएंट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. सैमसंग के ऑफिशियल वेबासाइट पर सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्राइम और जे6 प्राइम को लिस्ट किया गया है. हालांकि कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.


सैमसंग ने गैलेक्सी जे4 और गैलेक्सी जे6 को इसी साल लॉन्च किया था. दोनों स्मार्टफोन्स अंडर बजट आते हैं जहां इनकी कीमत 9,990 रुपये और 13,990 रुपये हैं. बता दें कि दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की गई है. वहीं अब ये भी कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्राइम और जे6 प्राइम को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.


गैलेक्सी जे4 और जे6 के स्पेसिफिकेशन


सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है जो 720x1280 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है. फोन में एग्जिनॉस 7570 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. वहीं फोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश की सुविधा के साथ आता है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है.


सैमसंग गैलेक्सी जे6 की अगर बात करें तो फोन में 5.6 इंच का HD+ सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. वहीं फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.


डिवाइस में एग्जिनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड ओरियो के साथ आता है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है. तो वहीं फोन की बैटरी 3000mAh की है.