फेस्टिव सीजन में Oneplus अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दे रही है. दरअसल कंपनी ने हाल ही में अपना नया मॉडल OnePlus 8T भारत में लॉन्च किया है. जिसके बाद अब कंपनी ने OnePlus 8 के दाम घटा दिए हैं. वनप्लस ने इस फोन के अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग कीमत घटाई है. आइए जानते हैं इस फोन की क्या है नई कीमत.
OnePlus 8 के इतने कम हुए दाम
OnePlus 8 के 8 GB Ram + 128 GB वेरिएंट पर 3,000 रुपये कम किए गए हैं. कीमत कम होने से पहले ये वेरिएंट 44,999 रुपये में मिलता था जो अब 41,999 रुपये में मिलेगा. जबकि इसका 12 GB Ram + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट 49,999 रुपये के बजाए 44,999 रुपये में उपलब्ध है.
इसके अलावा 6 GB Ram + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 2,000 रुपये कम किए गए हैं. कीमत कम होने के बाद आप ये फोन 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट को आप अमेजन से खरीद सकते हैं. कंपनी खुद की साइट पर से इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर एक बैक कवर फ्री दे रही है.
इन पर भी मिल रहा ऑफर
कंपनी OnePlus 8 के साथ-साथ वनप्लस बुलेट्स वायरलेस 2 पर भी डिस्काउंट दे रही है. आप 5,990 रुपये में लॉन्च हुए वायरलेस बुलेट्स को 4,490 रुपये में खरीद सकते हैं. 'वनप्लस 8 प्रोटेक्ट योर म्यूजिक बंडल' 2,789 रुपये में लॉन्च हुआ था, वहीं इसे अब आप 2,516 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Festival Sale: Amazon पर Samsung के स्मार्टफोन्स समेत इन गैजेट्स पर मिल रहे शानदार ऑफर, जानें डिटेल्स
Festival Sale: OnePlus Nord की टक्कर वाले Google Pixel 4a को मिला खूब प्यार, मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हुआ फोन