Agent Smith Malware: भारत के 1.5 करोड़ स्मार्ट फोन ‘एजेंट स्मिथ’ वायरस के कब्जे में
Agent Smith Malware: यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से दूरी बनाए रखें और ऑफिशियल एंड्रॉइड ऐप्स का ही इस्तेमाल करें.
नई दिल्ली: यदि आप भी एंड्रॉइड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सायबर सिक्यॉरिटी फर्म चेक पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1.5 करोड़ एंड्रॉइड मोबाइल में खतरनाक वायरस लग गया है. चेक पॉइंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मैलवेयर का नाम एजेंट स्मिथ है. यह आर्थिक फायदे पहुंचाने वाले कुछ विज्ञापन दिखाता है, लेकिन आशंका जताई गई है कि यह बैंकिंग से जुड़ी जानकारी चोरी कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक इसके जरिए यह यूजर्स को फाइनैंशल प्रॉफिट वाले विज्ञापन दिखाता है जिसका इस्तेमाल यूजर्स के बैंकिंग डीटेल्स को चुराने के लिए किया जा सकता है. इस मैलवेयर के काम करने का तरीका पहले आए मैलवेयर कैंपेन जैसे Gooligan, Hummingbad और CopyCat से काफी मिलता-जुलता है.
रिपोर्ट के मुताबिक यह मैलवेयर गूगल के किसी ऐप्लिकेशन जैसा लगता है. यह ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को नुकसान पहुंचाने के साथ ही फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स को रिप्लेस कर ऐप के मलीशस वर्जन को इंस्टॉल कर देता है.
कंपनी के मोबाइल थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च विंग के प्रमुख जोनाथन शिमॉनविच ने कहा कि इस वायरस ने मुख्य तौर पर हिंदी, अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा का उपयोग करने वालों के मोबाइल फोन का निशाना बनाया है. इसके चलते ही इस वायरस से प्रभावित होने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है.
यह भी देखें