AirAsia के CEO टोनी फर्नांडीज ने छोड़ा Facebook, न्यूजीलैंड शूटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग थी वजह
टोनी फर्नांडीज के फेसबुक अकाउंट पर 670,000 फॉलोवर्स हैं. फर्नांडीज के ट्विटर पर 1.29 मिलियन फॉलोवर्स हैं और साल 2008 के बाद यानी की वो जबसे जुड़े हैं अभी तक उन्होंने 20,200 बार ट्वीट कर चुके हैं.
नई दिल्ली: एयरएशिया ग्रुप के Bhd चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर टोनी फर्नांडीज ने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया है तो वहीं अब ये भी खबरें आ रही हैं कि वो ट्विटर से भी विदाई ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन नेटवर्क्स पर अब नफरत बढ़ रही है. टोनी फर्नांडीज ने कहा कि, ' सोशल मीडिया पर कभी कभी ज्यादा नफरत अच्छाई को खत्म कर देती है. टोनी ने इसे एक ट्विटर पोस्ट पर शेयर किया. उन्होंने कहा कि, लगता है मेरे साथ अब ये जंग चलती रहेगी.'
टोनी फर्नांडीज के फेसबुक अकाउंट पर 670,000 फॉलोवर्स हैं. उन्होंने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि वो सोशल मीडिया के बहुत बड़े फैन हैं. लेकिन न्यूजीलैंड शूटिंग के लाइव स्ट्रीमिंग के बाद उन्हें काफी सोचना पड़ेगा कि वो फेसबुक पर रहें या न रहें.
फर्नांडीज के ट्विटर पर 1.29 मिलियन फॉलोवर्स हैं और साल 2008 के बाद यानी की वो जबसे जुड़े हैं अभी तक उन्होंने 20,200 बार ट्वीट कर चुके हैं. वो कई बार भारत की स्पोर्ट्स टीम को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं जहां उन्होंने कई बार टीम को बधाई भी दिया है. बता दें कि वो इंग्लिश सॉकर क्लब क्विंस पार्क रेंजर्स के भी को ऑनर हैं.