नई दिल्ली: एयरसेल ने दिल्ली में 90 दिनों की वैधता के साथ एफआरसी 148 ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत 149 रुपये के फस्र्ट रिचार्ज के साथ 90 दिनों के लिए फ्री एयरसेल से एयरसेल (लोकल-एसटीडी), 15,000 सेकेण्ड हर महीने के हिसाब से तीन महीने के लिए एयरसेल से बाकी ऑपरेटर्स को फ्री लोकल तथा एसटीडी कॉल्स की सुविधा साथ ही एक महीने के लिए अनलिमिटेड 2जी डेटा दिया जाएगा.
यह ऑफर केवल नए उपभोक्ताओं के लिए है. इस बारे में एयरसेल के क्षेत्रीय प्रबधंक डॉ. हरीष शर्मा ने कहा कि "एयरसेल एक्साइटिंग डेटा और वाइस प्रोडक्टस की पूरी सीरिज के साथ वेल्यू प्रपोजिशन को रिडिफाइन कर रहा है. स्मार्टफोनों के औसत कीमतों में आई गिरावट ने लोगों को स्मार्टफोन अपनाने के लिए प्रेरित किया है और इसका उपयोग बढ़ने लगा है.
ज्यादा से ज्यादा भारतीय वाइस कॉलिंग के साथ साथ ऑनलाइन इंटरनेट/डेटा सर्फिंग-शेयरिंग कर रहे हैं. इसलिए ग्राहकों की जरुरतों को देखते हुए फुल्ली लोडेड कॉम्बो पैक्स प्रस्तुत करना जरुरी हो गया है."
ग्राहकों को आने वाले महीनों में एफआरसी148 ऑफर का असीमित लाभ उठाने के लिए पहले चालू माह में कम से कम 50 रुपये का रिचार्ज करवाने की जरूरत होगी.