जियो फोन को टक्कर देने के लिए एयरसेल ने लावा से मिलाया हाथ, 153 रुपये में अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग
नई दिल्लीः जियोफोन और एयरटेल के अपकमिंग 2500 रुपये वाले 4G फीचरफोन को टक्कर देने के लिए लावा ये नया फीचर फोन उतारा है. इसके लिए टेलीकॉम ऑपरेटर एयरसेल ने घरेलू स्मार्टफोन मेकर लावा के साथ साझेदारी कर 153 रुपये की कीमत वाला नया प्लान उतारा है. इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और वॉयल कॉल मिलेगी और ये 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. ये प्लान अगले 24 महीने के लिए उपलब्ध होगा.
लावा का ये नया फीचर फोन ऑफर कीमत 850 रुपये में आएगा. यहां तक की इस फोन पर कस्टमर को 100% कैशबैक भी मिल जाएगा. ये 100 फीसदी कैशबैक 24 महीने बाद मिलेगा.
इस 153 रुपये के रिचार्ज में 2G अनलिमिटेड डेटा और वॉयल कॉल मिलेगी, साथ ही मैसेजे और म्यूजिक का भी लाभ मिलेगा. ये फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. खास बात ये है कि इसमें दिए गए सिम स्लॉट में किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल किया जा सकता है. ये जियोफोन की तरह लॉक सिम स्लॉट के साथ नहीं आता जिसमे केवल जियो सिम का ही इस्तेमाल किया जा सके.
इस डिवाइस की प्री-बुकिंग एयरसेल की वेबसाइट पर की जा सकती है और अगले 14 दिन में ये बाजार में उपलब्ध होगा. जो भी यूजर इस फोन के साथ 153 रुपये का रिचार्ज 24 महीनों तक कराएंगे सिर्फ वही कस्टमर ये कैशबैक पा सकते हैं.
खास बात ये है कि इस फोन 24 महीने बाद मिलने वाला कैशबैत कैश के ही रुप में मिलेगा. कंपनी इसक वैल्यू को टॉकटाइम यूजर को नहीं देगी. इसके लिए 2 साला बाद यूजर को अपना लावा फोन रिटर्न करना होगा तभी उसे कैशबैक मिल सकेगा.
आपको बात दें कि जियोफोन के साथ ही कंपनी 26 महीने बाद फुल कैशबैक दे रही है अगर उससे पहले जियोफोन कस्टमर वापस करना चाहे तो उसे कुछ पैसे चार्ज किए जाएंगे. साथ ही जियो ने जियोफोन के लिए 153 रुपये का स्पेशल टैरिफ प्लान उतारा है जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और हर दिन यूजर को 500MB 4G डेटा लिमिट मिलेगी.