Apple AirPods Max Launched: भारत में 15 दिसंबर से खरीद सकेंगे 'एयरपोड्स मैक्स', जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
एप्पल ने आज 'एयरपोड्स मैक्स' को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 59,900 रुपए है. ये भारत में 15 दिसंबर से ऑनलाइन और एप्पल स्टोर पर मिलेगा.
एप्पल ने 'एयरपोड्स मैक्स' नाम से अपने नए वायरलेस हेडफोन्स को लॉन्च किया है. 'एयरपोड्स मैक्स' का डिजाइन काफी बेहतरीन है. इसमें एच1 चिप्स और एडेप्टिव ईक्यू, एक्टिव नॉइज कैसेंलेशन, ट्रासंपैरेंसी मोड और स्पाशिअल ऑडियो के साथ कॉम्प्यूटेशनल ऑडियो का एडवांस सॉफ्टवेयर है. 'एयरपोड्स मैक्स' स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक समेत पांच सुंदर कलर में आएंगे.
डिजाइन की बात करें तो 'एयरपोड्स मैक्स' में निट मेश कैनोपी है और स्टेनलेस स्टील हेडबैंड दिया गया है. इसमें अलग-अलग हेड शेप(सिर के आकार) के हिसाब से स्टील हेडबैंड एडजस्ट किया जा सकता है. भारत में 'एयरपोड्स मैक्स' की कीमत 59,900 रुपए है. इसे 15 दिसंबर ऑनलाइन और एप्पल स्टोर से खरीद सकते हैं. हालांकि अमेरिका में इसे आज से ही खरीद सकते हैं.
एप्पल वॉच से प्रेरित डिजिटल क्राउन
'एयरपोड्स मैक्स' में डिजिटल क्राउन दिया गया है जोकि एप्पल वॉच के प्रेरित है. इस क्राउन से यूजर्स वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं. इस क्राउन से प्ले या पॉज भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इससे ऑडिय ट्रैक्स स्किप कर सकते हैं. इससे आप कॉल का जवाब दे सकते हैं और कॉल को कट कर सकते हैं.
20 घंटे का बैटरी बैकअप
बात करें बैटरी और परफॉर्मेंस की तो, 'एयरपोड्स मैक्स' की बैटरी लाइफ 20 घंटे का बैकअप देगी. इस 20 घंटे में ऑडियो सुन सकते हैं, बात कर सकते हैं या प्लेबैक फिल्मों के सआत एक्टिव नॉइज कैंसेलेशन और स्पाशिएल ऑडियो एनेबल्ड कर कर सकते हैं. 'एयरपोड्स मैक्स' एक सॉफ्ट, स्लिम स्मार्ट केस के साथ आता है जो 'एयरपोड्स मैक्स' को एक अल्ट्रालो पावर स्टेट में डालता है जो उपयोग में न होने पर बैटरी चार्ज को जल्द करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें-
अपनी WhatsApp चैट को Gmail में करें सेव, जानें ऐप की ये तीन आसान ट्रिक्स
12 दिसंबर से होगी Amazon Small Business Day Sale की शुरुआत, छोटे कारोबार को ऐसे मिलेगा फायदा