Apple बहुत जल्द एयरपॉड्स प्रो 2 (AirPods Pro 2) लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले ही एयरपॉड्स प्रो 2 (AirPods Pro 2) को लेकर लीक्स सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार एयरपॉड्स प्रो 2 (AirPods Pro 2) में H1 चिप के लिए नया सिस्टम-इन-पैकेज (SiP) होगा. इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है. नया SIP बेहतर परफॉर्मेंस और स्पेसिफेकेशन के साथ आ सकता है.


कहा जा रहा है कि इसमें 'फाइंड माई' फंक्शन को भी इंप्रूव किया गया है. ऐसा अनुमान है कि इसमें दो नए फीचर भी एड किए जाएंगे. इसके साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एक हियरिंग एड मोड भी मिल सकता है. इसका केस यूएसबी-सी पोर्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा ऐसा अनुमान है. माना जा रहा है कि नए AirPods Pro 2 का लुक भी बिल्कुल पुराने AirPods Pro जैसा ही होगा. AirPods Pro 2 के दोनों ईयरबड्स में एक जैसा प्रेशर सेंसिटिव बटन मिलने की भी उम्मीद है.


बॉडी टेंपरेचर सेंसर भी मिल सकता है:


AirPods Pro 2 हार्ट रेट सेंसर का उपयोग करके बॉडी टेंपरेचर की निगरानी करने में भी सक्षम होगा ऐसा अनुमान है. एयरपॉड केस में एक स्पीकर भी दिया जाएगा. फाइंड माई फंक्शन सिलेक्ट होने पर यह साउंड बजाएगा.


ऑडियो में हो सकता है ये बदलाव:


माना जा रहा है कि ऑडियो में भी काफी सुधार किया जा सकता है. इसे हाई-एम्पलीट्यूड ड्राइव यूनिट्स और हाई डायनेमिक रेंज एम्पलीफायरों के कॉम्बिनेश के साथ फिट किया जा सकता है, जो ऑटोमेटिकली EQ पर काम कर सकता है. AirPods 2 में ट्रैकिंग और ऑडियो शेयरिंग के लिए स्पैटियल ऑडियो का विकल्प भी मिलने की उम्मीद है. बता दें Apple ने हाल ही में AirPods 3rd Generation को लॉन्च किया था. इन्हें भी बिल्कुल प्रो की तरह डिजाइन किया गया था, लेकिन इसमें नॉइज कैंसिलेशन मोड नहीं था.