अगर स्मार्टफोन पर जमकर इस्तेमाल करते हैं डेटा तो जियो और एयरटेल के ये प्लान जान लीजिए
देश के मोबाइल इंटरनेट यूज़र्स को फ्री डेटा उपलब्ध कराने को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच खासी जंग छिड़ी है. जियो से लेकर एयरटेल तक ने बढ़िया डेटा प्लान मार्केट में उतारे हैं.
नई दिल्ली: देश के मोबाइल इंटरनेट यूज़र्स को फ्री डेटा उपलब्ध कराने को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच खासी जंग छिड़ी है. जियो से लेकर एयरटेल तक ने बढ़िया डेटा प्लान मार्केट में उतारे हैं. इस खबर में हम आपको एयरटेल और जियो के कुछ बढ़िया डेटा प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं.
जियो के डेटा प्लान
198 रुपये के प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा वहीं 398 रुपये के प्लान में भी 2 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा. इनके अलावा 448, 498 के प्लान में भी रोजाना 2 जीबी डेटा ग्राहक को मिलेगा. वहीं अगर आपको 3 जीबी डेटा रोजाना चाहिए तो आप 299 वाले प्लान को भी देख सकते हैं जिसमें 28 दिनों के लिए 84 जीबी डेटा दिया जा रहा है. 509 रुपये वाले प्लान में 4 जीबी और 5 जीबी वाले प्लान के लिए आपको 799 रुपये महीना चुकाने होंगे.
एयरटेल के डेटा प्लान्स
एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए खास डेटा पैक मार्केट में उतार रखे हैं. 98 रुपये में कंपनी 28 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा दे रही है वहीं 48 रुपये में 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है यही नहीं 29 रुपये में 520 एमबी डेटा ऑफर किया जा रहा है.
एयरटेल में 129 वाले रिचार्ज पर कॉल्स के साथ 2 जीबी डेटा भी मिल रहा है, 169 वाले प्लान पर 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है वहीं 199 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है.
एयरटेल आपको 249 वाले प्लान में 2 जीबी और 299 वाले प्लान में 2.5 जीबी डेटा रोजाना दे रही है वहीं अगर आप 349 वाला प्लान लेते हैं तो आपको असीमित कॉल्स के साथ 3 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा.