नई दिल्ली: जियो गीगाफाइबर लॉन्च की पूरी तैयारी कर चुका है और 12 अगस्त को इसे पूरे देश के सामने पेश कर दिया जाएगा. गीगाफाइबर की मार्केट में एंट्री की वजह एयरटेल ब्रॉडबैंड मार्केट पर अपनी पकड़ नहीं खोना चाहता है. अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एयरटेल ने ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहद ही खास डेटा ऑफर्स का एलान कर दिया है. इससे पहले ACT फाइबर भी अपने यूजर्स को अतिरिक्त वैलिडिटी का ऑफर दे चुका है.
एयरटेल जियो की आने के बाद से ही अपने यूजर्स को पहले की तुलना में अच्छे प्लान मुहैया करवा रहा है. एयरटेल समय-समय पर यूजर्स को बोनस डेटा भी क्रेडिट करता रहता है. लेकिन 1,999 रुपये के प्लान में एयरटेल ने हमेशा डेटा लिमिट बनाए रखी है. अब इन प्लान्स को लेने वाले यूजर्स के लिए एयरटेल स्मार्ट बाइट्स के नाम से ऐड ऑन प्लान लेकर आया है. इन प्लान की शुरुआत महज 99 रुपये से होती है.
स्मार्ट बाइट्स में होगा ये फायदा
स्मार्ट बाइट्स पैक एक तरह से टॉप अप रिचार्ज की तरह हैं. अगर यूजर्स की प्लान की डेटा लिमिट वैलिडिटी खत्म होने से पहले ही पूरी हो जाती है तो उनके पास 99 रुपये में 5GB अतिरिक्त डेटा का विकल्प रहेगा. इसी तरह से 199 रुपये में यूजर्स 15GB अतिरिक्त डेटा ले सकते हैं. 299 रुपये में एयरटेल 25GB डेटा दे रहा है, वहीं 499 रुपये में 50GB डेटा मिलेगा. 799 रुपये का टॉप अप लेने पर 90GB और 1,499 रुपये का टॉप अप लेने पर यूजर्स को 200GB डेटा मिलेगा.
नेटफ्लिक्स का भी उठाएं फायदा
डेटा पैक में एयरटेल अब यूजर्स को नेटफ्लिक्स, एमेजन प्राइम, जी5, एयरटेल टीवी का ऑफर भी दे रहा है. ये सभी फायदे एयरटेल के थैंक्स प्रोग्राम के तहत मिल रहे हैं.
ACT Fibernet का धमाकेदार ब्रॉडबैंड ऑफर, ऐसे पाएं 6 महीने फ्री इंटरनेट